महाकुंभ LIVE: एक-एक कर डुबकी लगा रहे 13 अखाड़ों के साधु-संत, त्रिवेणी तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब

0 3


प्रयागराज:

देशभर में आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) की धूम है. इस खास मौके पर संगम तट पर महाकुंभ का शाही या अमृत स्नान (Mahakumbh Amriit Snan)  चल रहा है. महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है. इसकी शुरुआत श्री पंचायाती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभू पंचायती अटल अखाड़े के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ हुई. दोनों ही अखाड़ों के साधु-संत मंगलवार सुबह  6 बजकर 15 मिनट पर संगम घाट पर पहुंच गए थे. सबसे पहले उन्होंने ही स्नान किया. हर अखाड़े के लिए  40-40 मिनट तय किया गया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

महाकुंभ की महाकवरेज यहां देखिए

संगम तट का नजारा आज बहुत ही दिव्य, भव्य और अलौकिक लग रहा है. हर तरफ हाथों में सनातन ध्वज उठाए साधु-संतों का जमावड़ा है और हर ओर बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. आज शाम 4 बजकर 20 मिनट तक अखाड़ों का अमृत स्नान चलेगा. उउसके बाद आम श्रद्धालु भी स्नान कर सकेंगे.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.