Exclusive: नवाब मलिक को लेकर महायुति में कोई मतभेद नहीं, हमारा समय अच्छा चल रहा है – अजित पवार

0 9


मुंबई:

महाराष्ट्र में जल्द विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) होने को हैं. चुनाव से पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar Interview) ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि घड़ी उनके पास है, समय अच्छा चल रहा है. कोशिश हैं कि यह और भी अच्छा चले. इसीलिए वह सभी के साथ मिलकर काम में जुटे हुए हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अजित पवार ने कहा कि उन्होंने महायुति में डेढ़ साल काम किया है और अच्छी योजनाएं लेकर आए हैं. अब ये तय वोटर को करना है कि वह किसके हाथों में महाराष्ट्र के पांच साल देंगे. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने का भरोसा जताया. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि नवाब मलिक को लेकर महायुति में कोई मतभेद नहीं है.

‘विपक्ष लोगों को कर रहा गुमराह’

अजित पवार ने का कहना है कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है. विपक्ष सिर्फ वोट के लिए योजनाओं का ऐलान कर रहा है. राजनीति में सभी को भाषा की गरिमा रखनी चाहिए. वहीं नवाब मलिक पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि उन पर आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं तो फिर उनको इसकी कीमत क्यों चुकानी पड़ेगी. कई लोगों पर इस तरह के आरोप लगते हैं. अजित पवार ने कहा कि वह नवाब मलिक को 35 साल से जानते हैं. नवाब मलिक को लेकर महायुति में मतभेद नहीं है और आगे भी सब ठीक रहेगा.

‘लाड़ली बहना स्कीम से लोग खुश’

लाड़ली बहना स्कीम को लेकर अजित पवार ने कहा कि यह स्कीम बहुत पॉपुलर होगी, उनको इसका पूरा भरोसा है. 2 कोरड़ 30 लाख लाड़ली बहनों को इस स्कीम का फायदा मिला है. खेती या घर में काम करने वाली गरीब महिलाएं सरकार की इस योजना से बहुत खुश हैं. जुलाई में बजट के समय यह स्कीम पेश की गई. इसे तैयार करने में उनको डेढ़ महीना लग गया. सभी ने मिलकर काम किया और योजना को आधार से लिंक किया. अब पैसा डायरेक्ट उनके अकाउंट में जाता है. इस योजना के तहत अगस्त में 3 हजार रुपए दिए, सितंबर में डेढ़ हजार रुपए दिए. अक्टूबर में फिर 3 हजार रुपए दिए. नवंबर में चुनाव की वडह से आचार संहिता लग जाएगी, तो परेशानी होगी. इसी वजह से त्योहार के समय उनको पैसा दिया गया  उसके चेहरों पर खुशी देखने को मिली.

‘विपक्ष ने पहले विरोध किया, फिर समझ गई’

विपक्ष लाड़ली बहना योजना को लेकर खुश नहीं था. वह हाई कोर्ट तक गया.हालांकि हाई कोर्ट ने कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार की योजना है, उनके पास इसे जारी रखने का अधिकार है. उन्होंने इस योजना को रोकने की हर कोशिश की.उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही वह इसे बंद कर देंगे. लोग चिंता में आ गए कि इसे बंद न किया जाए.बाद में विपक्ष भी समझ गया कि ये योजना बहुत पॉपुलर हो रही है. इसका विरोयद करने से नुकसान उठाना पड़ेगा.

‘परिवार में कोई मतभेद नहीं, सब ठीक है’

बारामती में पारिवारिक लड़ाई पर अजित पवार ने कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. शरद पवार ने अजित के भतीजे को उसके खिलाफ उतारा है. किसको जिताना है, ये बारामती के वोटर सोचेंगे.परिवार में सबकुछ ठीक न होने से इनकार करते हुए अजित पवार ने कहा कि ऐसा नहीं है परिवार के लोगों ने साथ में दीवाली मनाई. वह तो चुनाव की वजह से व्यस्त थे लेकिन परिवार एक साथ था.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.