370 पर संग्राम: जम्मू कश्मीर असेंबली में आज भी ‘मर्यादा की खींचमखींच’, विधायक को कंधे पर उठा ले गए मार्शल

0 1


श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर विधानसभा तो मानो जैसे जंग का अखाड़ा बन गई है. आर्टिकल 370 पर हंगामा आज भी जारी रहा. विधानसभा में विधायकों के बीच लगातार दूसरे दिन खींचमखींच और धक्कामुक्की हुई. जिसके बाद मार्शल इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को सदन से बाहर ले गई. इस दौरान वह गिर भी गए. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसे देखकर हर कोई शर्मसार हो गया. विधायक एक दूसरे के साथ ऐसे हाथापाई पर उतर आए थे जैसे मानो कोई सड़क चलते आम इंसान हों. पद की गरिमा तक का उनको ख्याल नहीं रहा. आज भी विधानसभा के भीतर का नजारा कुछ वैसा ही था. कल पूरा बवाल शुरू हुआ था इंजीनियर रशीद के भाई के आर्टिकल 370 की बहाली वाला बैनर दिखाने पर.

Latest and Breaking News on NDTV

आज उसी तरह का बैनर दिखाया है कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक ने, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी विधायकों ने इसपर नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायक आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर लगातार विरोध जता रहे हैं. सत्र जैसे ही शुरू हुआ बीजेपी विधायकों ने खड़े होकर स्पीकर और पीडिपी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन किया.

फिर जंग का अखाड़ा बनी जम्मू-कश्मीर विधानसभा

आर्टिकल 370 और 35 A, ये दोनों वो प्रस्ताव हैं, जिनकी वजह से विधानसभा दो दिन से कुश्ती के मैदान जैसा नजर आ रहा है. आज भी जमकर हंगामा हुआ. विधायक एक दूसरे के साथ खींचमखींच करने लगे. इतने में मार्शल आ गए और उन्होंने खुर्शीद शेख को पकड़कर सदन से बाहर निकाल दिया. इस दौरान वह गिर तक पड़े.  इसके बाद भी बीजेपी विधायकों की नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने जमकर हाय-हाय के नारे लगाए.

Latest and Breaking News on NDTV

‘आर्टिकल 370 हमें मंजूर नहीं, हम कुछ नहीं भूले’

गुरुवार को भी जब विधानसभा के भीतर विधायकों के बीच जमकर हंगामा और खींचमखींच हो रही थी तो सीएम उमर अब्दु्ला अपनी सीट पर बैठकर ये नाजारा बहुत ही इत्मीनान से देख रहे थे. आज उन्होंने इस पूरे विवाद पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली को लेकर विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव ने दुनिया को बता दिया है कि यहां के लोग क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2020 को जो भी हुआ वो हमको मंजूर नहीं है. हम कुछ भी नहीं भूले. हम जानते हैं कि किस तरह से चीजें विधानसभा के जरिए लाई जाएं.

 जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कल क्या हुआ था?

  • लंगेट विधानसभा सीट से आवामी इत्तदाह पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख के सदन में अनुच्छेद 370 का बैनर लहराया और हंगामा शुरू हुआ
  • आर्टिकल 370 की वापसी का नारा लिखे बैनर ने सदन में माहौल ऐसा गर्म किया कि महाभारत ही छिड़ गई
  • बीजेपी विधायकों ने खुर्शीद शेख से पोस्टर छीन लिया और फिर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए.
  • मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सदन में अपनी सीट पर बैठए ये नजारा आराम से देखते रहे
  • विधायक हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे. स्पीकर सभी से सीट पर बैठने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे.
  • माहौल इतना गर्म हो गया कि मार्शल को आकर हंगामा कर रहे विपक्ष के कुछ विधायकों को बाहर निकाल दिया


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.