यूपी में ‘लेडीज टेलर’ मर्द नहीं चलेगा! आयोग का अजब-गजब फरमान

0 1

Latest and Breaking News on NDTV

नाप लेने के लिए लेडीज टेलर का होना जरूरी

 महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाने का प्रस्ताव राज्य महिला आयोग ने दिया है. उनका कहना है कि बुटीक पर महिलाओं का नाप लेने के लिए लेडीज टेलर होनी चाहिए. इसका मतलब साफ है कि महिलाओं का नाप कोई पुरुष दर्जी नहीं ले. कपड़ों की दुकानों पर महिलाकर्मियों का होना जरूरी है, इसके साथ ही वहां सीसीटीवी भी लगा होना जरूरी है. ये प्रस्ताव महिला आयोग की बैठक में 28 अक्टूबर को दिया गया. इस बात की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन ने दी.

AI फोटो.

AI फोटो.

जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर रखें   

यूपी राज्य महिला आयोग लखनऊ ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए कुछ अहम फैसले लिए हैं. महिला आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि राज्य में महिला जिम होना चाहिए और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर होनी चाहिए. ट्रेनर और महिला जिम का वेरिफिकेशन भी होना अनिवार्य है. 

Latest and Breaking News on NDTV

स्कूल बसों में हों महिला सुरक्षाकर्मी

आयोग ने ये भी प्रस्ताव दिया है कि सेंटरों में प्रवेश के समय आधार कार्ड या दूसरे पहचान पत्र से वेरिफिकेशन कर उनकी कॉपी सुरक्षित रखी जाए. योगा सेंटरों में डीवीआर समेत सीसीटीवी जरूरी हो. इसके साथ ही स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मी होनी चाहिए साथ ही महिला टीचर्स का होना भी जरूरी है. 

कपड़ों की दुकान में महिलाकर्मी हो जरूरी

आयोग का प्रस्ताव है कि नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर होनी चाहिए. यहां पर डीवीआर के साथ ही सीसीटीवी होना भी जरूरी है. बुटीकों पर महिलाओं के कपड़ों का नाप लेने के लिए महिला टेलर का होना जरूरी है. उनका कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये बहुत ही जरूरी है.

 महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम

बता दें कि अक्सर महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं. जिन जगहों का जिक्र महिला आयोग ने किया है, इन जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा बहुत ही जरूरी है. इसीलिए आयोग चाहता है कि इन सभी जगहों पर महिलाओं के साथ महिलाएं ही डील करें तो उनको छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचाया जा सकता है.
 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.