“पांच हाईकोर्ट में नियुक्त हों स्थायी चीफ जस्टिस”: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त (SC Collegium On Permanent HC Chief Justice) करने की सिफारिश की है. इनमें राजस्थान, इलाहाबाद, गोहाटी, झारखंड और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट शामिल हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के तीन जजों के नाम शामिल हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में वरिष्ठतम जज जस्टिस मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव को चीफ जस्टिस नियुक्त करने की भी सिफारिश की गई है. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस विजय विश्नोई को गोहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.