शादी के 16 साल पूरे होने पर ताहिरा ने मजेदार अंदाज में पति आयुष्मान खुराना को दी शुभकामनाएं

0 8


नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप आज अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मना रहे हैं. ‘ड्रीम गर्ल 2′ अभिनेता को उनकी पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ शादी की शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ताहिरा ने शादी की पुरानी तस्वीरों को साझा कर एक्टर पति को मुबारकबाद दी.

आयुष्मान खुराना के साथ शेयर की गई तस्वीरों के साथ ताहिरा कश्यप ने लिखा ‘यह काफी लंबा सफर रहा है! श्री गणेश के चित्रों से लेकर लाल जेबरा फूलों के बैकग्राउंड और बनावटी पोज के साथ यह सफर काफी लंबा रहा. हैप्पी एनिवर्सरी. इसके साथ ही ताहिरा ने पिछले साल गलत तारीख पर बधाई देने वाली बात याद कर लिखा आपको पिछले साल गलत डेट पर बधाई देने की भरपाई करते हुए हैप्पी एनिवर्सरी. ताहिरा ने आगे लिखा ‘जब आप शर्मिंदगी का जश्न मनाते हैं तो आप वास्तव में प्यार में होते हैं. शेयर की गई तस्वीरें आयुष्मान और ताहिरा के शादी की है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन की लिबास में बेहद प्यारे लग रहे हैं.

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं. कपल ने साल 2008 में शादी की. आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप के दो बच्चे हैं. ताहिरा ने 2012 में बेटे विराजवीर और 2014 में बेटी वरुष्का को जन्म दिया.

इससे पहले ताहिरा ने दीपावली मनाने की अपनी योजना शेयर की थी. फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप ने आईएएनएस को बताया था कि वह दीपावली का त्योहार चंडीगढ़ में मनाएंगी और आयुष्मान खुराना के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देंगी. आयुष्मान खुराना के पिता का पिछले साल निधन हो गया था. ताहिरा ने बताया ‘इस साल दीपावली के लिए चंडीगढ़ जाने की योजना है. हम हर साल धूमधाम के साथ दीपावली मनाते हैं. हम दुनिया के किसी भी कोने में हों या कुछ भी काम कर रहे हों हर हाल में चंडीगढ़ जाना चाहते हैं.’

उन्होंने ये भी बताया कि ‘हम इस दिन को परिवार के साथ मिलकर मनाते हैं. हम एक छोटी सी पार्टी भी रखते हैं, जिसमें परिवार के साथ दोस्त भी शामिल होते हैं.’ बातचीत के दौरान ताहिरा ने बताया कि ‘वह खाने पीने की शौकीन हैं, इसलिए वह सिर्फ दीपावली के लिए ही नहीं, बल्कि हमेशा के लिए डाइट छोड़ने की योजना बना रही हैं.’ उन्होंने कहा ‘मैंने हमेशा के लिए डाइट छोड़ने की योजना बनाई है.’ ताहिरा ने कहा ‘ मैंने अभी-अभी जलेबी खाई है क्योंकि चंडीगढ़ में सबसे अच्छी जलेबी मिलती है. मुझे बॉम्बे में यदि सच में कुछ याद आता है तो वह है वहां कि देसी घी में बनी जलेबी.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.