Happy Diwali 2023: आज देशभर में मनाई जा रही है दिवाली, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और भोग रेसिपी

0 37

Happy Diwali 2023: आज देशभर में मनाई जा रही है दिवाली, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और भोग रेसिपी

Diwali Bhog Recipe: हिंदू धर्म में दीपावली के त्यौहार का बहुत महत्व होता है.

Diwali 2023: आज देशभर में दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में दीपावली के त्यौहार का बहुत महत्व होता है. यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है. साल भर लोग इस खास त्योहार का इंतजार करते हैं, दीपों से घरों को सजाते हैं, पटाखे जलाते हैं, ढेर सारी मिठाइयां बनाते हैं और पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना करते हैं. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना का विधान है. तो चलिए जानते हैं कि आज किस मुहूर्त में होगी लक्ष्मी जी की पूजा और भोग में क्या चढ़ाएं.

दीपावली पर चढ़ाएं ये भोग- Diwali Special Bhog Recipe:

यह भी पढ़ें

लक्ष्मी जी को मखाना, सिंघाड़े, बताशे, हलवा, खीर, अनार, पान के पत्ते, सफेद और पीले रंग के मिष्ठान अर्पित कर सकते हैं. आप माता को भोग में मखाने की खीर चढ़ा सकते हैं. मखाने की खीर एक स्वादिष्ट स्वीट डिश है. इसे बेहद कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.  

ये भी पढ़ें- Gulkand Gujiya for Diwali: इस दिवाली घर आए गेस्ट को मीठे में खिलाएं ये डिश, तारीफ करते नहीं थकेंगे…

Latest and Breaking News on NDTV

दीपावली 2023 पर पूजा का शुभ मुहूर्त ( Diwali 2023 Shubh muhurat)

12 नवंबर 2023 को दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 से शुरू होकर 7:36 तक रहेगा. वहीं महानिशीथ काल का मुहूर्त देर रात 11:49 से मध्य रात्रि 12:31 तक रहेगा, माना जाता है कि इस मुहूर्त में लक्ष्मी जी की पूजा करने से अपार सुख समृद्धि मिलता है.

दीपावली 2023 पर पूजा का शुभ मुहूर्त ( Diwali 2023 Shubh muhurat)

12 नवंबर 2023 को दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 से शुरू होकर 7:36 तक रहेगा. वहीं महानिशीथ काल का मुहूर्त देर रात 11:49 से मध्य रात्रि 12:31 तक रहेगा, माना जाता है कि इस मुहूर्त में लक्ष्मी जी की पूजा करने से अपार सुख समृद्धि मिलता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.