Tiger 3 Review: बीवी का मायका बचाने के चक्कर में अपना घर लुटवा बैठा टाइगर, पढ़ें सलमान खान की टाइगर 3 का रिव्यू

0 23

Tiger 3 Review: बीवी का मायका बचाने के चक्कर में अपना घर लुटवा बैठा टाइगर, पढ़ें सलमान खान की टाइगर 3 का रिव्यू

Tiger 3 Review: टाइगर 3 का रिव्यू इन हिंदी

नई दिल्ली:

Tiger 3 Review In Hindi: टाइगर 3 दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का कैमियो देखने को मिला है. फिल्म का ट्रेलर और गाना पहले ही रिलीज हो गया है. जबकि सोशल मीडिया पर रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग की चर्चा जोरों पर थी. 

यह भी पढ़ें

टाइगर 3 की कहानी

टाइगर 3 का जो पहला हाफ काफी कमजोर रहा है. दरअसल, सलमान खान की एंट्री का फैंस को इंतजार रहता है, लेकिन टाइगर 3 में ऐसा वॉओ फैक्टर देखने को नहीं मिला है. हालांकि फिल्म के पहले हाफ में जोया के किरदार में कटरीना कैफ की कहानी पर जोर दिया गया है. जबकि इमरान हाशमी कैसे एक आर्मी अफ्सर से गद्दार बनते हैं यह देखने को मिल रहा है.

टाइगर 3 का डायरेक्शन

शाहरुख खान का कैमियो भी बेदम है. इसकी मेन वजह डायरेक्शन है जो दिशाहीन है और साफ़ झलकता है कि डायरेक्टर के कंधे इतनी बड़ी फ़्रेंचाइज़ी का बोझ उठाने के काबिल नहीं थे. इस तरह मनीष शर्मा ने सलमान खान के सबसे दमदार किरदारों में से एक की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी जो काफ़ी दुखद है.

टाइगर 3 वर्डिक्ट

रेटिंग: 2 स्टार
डायरेक्टर: मनीष शर्मा
कलाकार: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.