गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर एयर स्ट्राइक, इजराइली सेना का दावा- “हमास कमांडर ढेर”

0 9

गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर एयर स्ट्राइक, इजराइली सेना का दावा- “हमास कमांडर ढेर”

इजरायल-हमास युद्ध

नई दिल्ली:
गाजा का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर मंगलवार को सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया, जिसमें कई लोग मारे गए हैं. इज़रायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हवाई हमलों में 7 अक्टूबर के हमलों से जुड़े हमास कमांडर को ढेर कर दिया है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. हमास की सैन्य शाखा एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड ने कमांडर की मौत पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उसने इजरायली सेना के लिए गाजा को “कब्रिस्तान” में बदलने की कसम खाई है.


  2. मिस्र ने अफगानिस्तान के “आवासीय ब्लॉक को अमानवीय तरीके से निशाना बनाने” की कड़ी निंदा की है. उसने कहा कि घायल फिलिस्तीनियों को इलाज के लिए आने के लिए वह राफाह बॉर्डर को खोलेगा. युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है , जब काहिरा लोगों के लिए क्रॉसिंग खोलने पर सहमत हुआ है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.