रिया चक्रवर्ती के लिए कैसे थे जेल में बीते वो 28 दिन, तीन साल बाद उन दिनों याद कर बोलीं- नरक था…

0 9

रिया चक्रवर्ती के लिए कैसे थे जेल में बीते वो 28 दिन, तीन साल बाद उन दिनों याद कर बोलीं- नरक था…

Rhea Chakraborty Jail Days: रिया चक्रवर्ती के लिए कैसे थे जेल में बीते वो 28 दिन

नई दिल्ली:

जलेबी, सोनाली केबल, हाफ गर्लफ्रेंड, मेरे डैड की मारूति जैसी बॉलीवुड फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकीं रिया चक्रवर्ती को आज हर कोई जानता है, जिसका कारण उनकी जिंदगी से जुड़ा एक केस हैं. इसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदलकर रख दिया. दरअसल, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को फैंस और मीडिया कवरेज के जरिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दिवंगत एक्टर के लिए ड्रग्स खरीदने के आरोप में उन्हें 28 दिनों तक बायकुला जेल में भी रहना पड़ा. अब इस वाक्या के 3 साल बाद एक्ट्रेस ने अपने उन दिनों को याद किया है. 

रिया चक्रवर्ती के जेल में वो 28 दिन | 28 days in jail worst hell Says Rhea Chakraborty

यह भी पढ़ें

अपनी लाइफ को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रहीं रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान जेल में बिताए अपने समय के बारे में बात की. इतना ही नहीं उन्होंने इसे ‘निराशाजनक समय’ और  ‘सबसे खराब नरक’ भी कहा है. इसका इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तो, आपको मूल रूप से समाज से निकाल दिया जाता है और जेल में एक नंबर के रूप में डाल दिया जाता है क्योंकि आपको सोसायटी के लायक नहीं समझा जाता. तो जो आपने पर्सनैलिटी और चीजें जो भी आपने अपने बारे में बनाई हैं वह पूरी तरह से टूट गईं. 

रिया चक्रवर्ती ने जेल में अन्य महिलाओं के बारे में बात करते हुए कहा, “उन्हें देखकर और उनके साथ बातचीत करके, मुझे उन महिलाओं के भीतर एक अलग प्यार का अनुभव हुआ. उन्हें छोटी-छोटी चीज़ों में ख़ुशी मिलती थी और जब भी उन्हें ख़ुशी हासिल हुई तो वह उसे लपक लेती थीं. वे जानते हैं कि एक पल को एंजॉय कैसे करना है. और वे उन सबसे खुश लोगों में से हैं, जिनसे मैं अब तक मिली हूं.”

आगे वह कहती हैं, “यह निराशाजनक है. वे सुस्त हैं, लेकिन वे जानते हैं कि उस खुशी को कब और कैसे हासिल करना है. और यह रविवार के समोसे जितना छोटा हो सकता है. यह उतना ही छोटा हो सकता है जैसे कि कोई उनके लिए नाच रहा हो. तो यह सिर्फ पर्सपैक्टिव है. आप इसे इसी तरह देखते हैं.”

रिया चक्रवर्ती के जेल के दिन | Rhea Chakraborty Jail Days

अपनी जेल की सजा को ‘सबसे खराब नरक’ कहते हुए, रिया ने कहा, “उस समय, हां, मेरा जीवन सबसे खराब नरक में था. लेकिन स्वर्ग या नरक आपके दिमाग में एक ऑप्शन है, जिसे आप चुन सकते हैं, लेकिन हर बार स्वर्ग चुनना मुश्किल है. लेकिन लड़ाई मन की है, और यदि आपके दिल में ताकत और इच्छा है, तो आप निश्चित रूप से मन से लड़ेंगे और जीतेंगे भी.”

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.