माहिरा खान की शादी के जश्न के नए वीडियो में दिखे फवाद खान, झलक देख हमसफर सीरियल के फैंस ने दिए ये रिएक्शन

0 16

माहिरा खान की शादी के जश्न के नए वीडियो में दिखे फवाद खान, झलक देख हमसफर सीरियल के फैंस ने दिए ये रिएक्शन

माहिरा खान की वेडिंग फंक्शन वीडियो में दिखे फवाद खान

खास बातें

  • माहिरा खान ने शेयर किया नया वीडियो
  • माहिरा खान के वेडिंग फंक्शन में दिखे फवाद खान
  • फवाद खान के साथ हमसफर सीरियल में माहिरा खान ने किया है काम

नई दिल्ली:

Mahira Khan: भारत में परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी तो वहीं पाकिस्तान में माहिरा खान की वेडिंग फोटो (Mahira Khan Wedding) और वीडियो का सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. इसी बीच रईस एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई वीडियो में फवाद खान की झलक ने एक बार फिर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. दरअसल, माहिरा खान एक के बाद एक अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. वहीं हाल ही में शेयर की गई संगीत सेरेमनी की वीडियो में फैंस को उनके हमसफर सीरियल के को स्टार फवाद खान दिखें, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. 

यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में माहिरा खान एक खूबसूरत लहंगा पहने नजर आ रही हैं. जबकि पति सलीम करीम को काली शेरवानी पहने देखा जा सकता है. वीडियो का मुख्य आकर्षण पॉपुलर पाकिस्तानी सिंगर आबिदा परवीन रहीं क्योंकि मेहमानों और न्यूली मैरिड को उनके गानों पर डांस करते देखा गया. इसके अलावा फवाद खान की भी झलक वीडियो में देखने को मिली है.

इसे शेयर करते हुए माहिरा ने कैप्शन में लिखा, “जो कोई भी मुझे जानता है… जानता है.. आबिदा परवीन.. मेरा सारा प्यार, मेरा सारा सम्मान अल्हम्दुलिल्लाह. शुक्र. सब्र. शुक्र.” वहीं पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने कमेंट में फवाद खान का नाम लेना शुरु कर दिया है. 

इससे पहले माहिरा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में जब माहिरा एंट्री करती हैं तो उनके बेटे अजलान को फूलों की चादर पकड़े हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा कुछ हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी तस्वीरें देखने को मिलीं, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. 

वो लोग जो नहीं जानते हैं कि माहिरा खान और फवाद खान दोनों बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह सुपरहिट सीरियल हमसफर में भी साथ काम कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं भारत में इस सीरियल को फैंस ने प्यार दिया था. इसका गाना वो हमसफर जो… आज भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.