Jawan Box Office Collection Day 37: हिंदी सिनेमा के इतिहास में जवान ने हासिल कर लिया ये मुकाम, 36वें दिन भी कमा लिए इतने करोड़
खास बातें
- Jawan Box Office Collection Day 37
- जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 37
- शाहरुख खान की जवान ने बना लिया है रिकॉर्ड
नई दिल्ली:
Jawan Box Office Collection day 37: बीते दो महीने में रजनीकांत की जेलर, सनी देओल की ओएमजी 2 और शाहरुख खान की जवान की चर्चा हर तरफ है. हालांकि अब आने वाली फिल्में सलमान खान की टाइगर 3, रणबीर कपूर की एनिमल, विक्की कौशल की सैम बहादुर, प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी भी रिलीज के चलते सुर्खियों में आ गई है. लेकिन हिंदी सिनेमा के इतिहास में जिसने अपना नाम दर्ज कर दिया है उसका जिक्र हर तरफ ना हो ऐसा हो नहीं सकता. सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली जवान 37वें दिन भी अपने नाम अच्छी कमाई करती हुई दिख रही है. इतना ही नहीं इस वीकेंड पर एक बार फिर उछाल देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 37वें दिन 5 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल कर ली है, जो बीते कई दिनों से करोड़ों से लाखों पर पहुंच गई थी. वहीं अब भारत में 37 दिनों में जवान का कलेक्शन 632.24 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दुनियाभर में 1125 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 745 करोड़ तक पहुंच गया है.
36 दिन की कमाई देखें तो पहले हफ्ते कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ जवान ने किया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. तीसरे हफ्ते यह 55.92 करोड़ हो गया. वहीं चौथे हफ्ते जवान ने केवल 35.63 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 30वें दिन 1.14 करोड़, 31वें दिन 2.35 करोड़, 32वें दिन 2.96 करोड़, 33वें दिन 94 लाख, 34वें दिन 88 लाख, 35वें दिन 79 लाख और 36वें दिन 77 लाख का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है.