Israel-Gaza War: भारत सरकार ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर फिर दिया बयान, कही ये बात

0 17

नई दिल्ली:

Israeli–Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने हमेशा एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फिलिस्तीन राज्य की स्थापना के लिए सीधी बातचीत की वकालत की है. इजरायल-हमास युद्ध पर अपने पहले विस्तृत बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है और इसी तरह आतंकवाद के खतरे से लड़ना भी वैश्विक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने के सार्वभौमिक दायित्व से अवगत है.

“भारत ने हमेशा इजरायल-फिलीस्तीन के बीच शांतिपूर्ण संबंध की वकालत की”: सरकार

यह भी पढ़ें

फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के रुख को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में हमारी नीति दीर्घकालिक और सुसंगत रही है. भारत सरकार ने हमेशा इजरायल के साथ सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के अंदर एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फिलिस्तीन की स्थापना के लिए सीधी वार्ता की बहाली और इसके साथ-साथ इजरायल के साथ शांतिपूर्ण संबंध की वकालत की है. यह रुख यथावत है.”

इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने पर सरकार का ध्यान

उन्होंने यह भी कहा कि भारत का ध्यान उन भारतीयों को इजरायल से वापस लाने पर है जो मौजूदा स्थिति को देखते हुए वापस लौटना चाहते हैं. बता दें कि भारत सरकार के तरफ स यह बयान पहले के बयानों के बाद आई हैं, जिसमें इजरायल के लिए स्पष्ट समर्थन की पेशकश की गई थी और फिलिस्तीन का कोई उल्लेख नहीं किया गया था.

भारत सरकार की तरफ से यह दोनों बयान अधिक संतुलित प्रतीत होता है. क्योंकि जब मई 2021 में हमास द्वारा रॉकेटों की बौछार और उसके बाद इजरायल के हवाई हमलों में लगभग 300 लोग मारे गए थे, तो भारत ने दोनों पक्षों की आलोचना की थी.

भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ हैं: पीएम मोदी

हमास के द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में भारत ने खुलकर इजरायल का समर्थन किया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की थी. इस दौरान नेतन्याहू ने PM मोदी को जंग के बारे में पूरी जानकारी दी. वहीं, पीएम मोदी ने भरोसा दिलाते हुए कहा- “भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ हैं. हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं.”

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.