बिहार के छपरा में फिर ज़हरीली शराब का कहर, 24 की मौत

0 15

बता दें, बिहार में शराबबंदी हैं, जहां शराब की खरीद-बिक्री और सेवन गैरकानूनी हैं.

जहरीली शराब पीने से जिनकी मौत हुई है, उनमें विजेन्द्र राय, हरेंद्र राम, रामजी साह, अमित रंजन, संजय सिंह, कुणाल सिंह, अजय गिरी, मुकेश शर्मा, भरत राम, जयदेव सिंह, मनोज राम, मंगल राय, नासिर हुसैन, रमेश राम, चन्द्रमा राम, विक्की महतो और गोविंद राय शामिल हैं

मृतकों में शराब सप्लायर रामजी साह भी है. इसके अलावा नूर हसन अंसारी और दो अन्य पटना रेफर हुए थे, उनकी रास्ते में ही मौत हो गई..

घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई, वहीं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

अमित नाम के युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. अमित रंजन की मौत की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस बल छपरा सदर अस्पताल पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि मौत के कारणों की जानकारी हासिल की जा सके. 

परिजन जहां इस हादसे के पीछे जहरीली शराब को बता रहे है, वहीं, प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.