सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में अचानक पहुंच गए जज, हैरान वकीलों ने ऑफर की कॉफी
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट परिसर के यूटिलिटी परिसर में बनी कैंटीन में बैठे सभी वकील उस समय हैरान हो गए, जब लंच के समय दो जज अचानक वहां पहुंच गए. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ कैंटीन पहुंच गए और उन्होंने वकीलों से बातचीत शुरू की. इसी दौरान वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह और आनंद ग्रोवर ने दोनों जजों को अपनी टेबल पर आमंत्रित किया. दोनों जज उनके साथ बैठ गए और कॉफी पीने लगे और काफी देर बातचीत भी करते रहे.
#WATCH | SC परिसर में मौजूद कैन्टीन में बैठे वकील हैरान रह गए, जब लंच के समय दो जज अचानक वहां पहुंच गए… pic.twitter.com/dkhqjYiG5J
— NDTV India (@ndtvindia) December 9, 2022