Stock Market Opening: शेयर बाजार ने की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त

0 16

Stock Market Opening: शेयर बाजार ने की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त

Stock Market: निफ्टी फ्यूचर्स 9:05 (IST)  सिंगापुर एक्सचेंज पर 18,736 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था.

नई दिल्ली:

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market ) ने आज यानी 7 दिसंबर को सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत की है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सटेंज का निफ्टी (Nifty) दोनों गिरावट के साथ खुले. आज के शुरुआती कारोबार में  बीएसई सेंसेक्स ( Sensex Opening Bell) 34.28 अंक की गिरावट के साथ 62, 592.08 और एनएसई निफ्टी 14.55 अंक नुकसान के साथ 18,628.20 अंक पर खुला. वहीं  कुछ देर बाद बाजार ने थोड़ी रिकवरी की. जिसके बाद सेंसेक्स 9.56 अंक यानी 0.02% प्रतिशत बढ़कर 62635.92 पर जबकि निफ्टी1.40 अंकों यानी 0.0 प्रतिशत की तेजी के साथ पर पहुंच गया. निफ्टी फ्यूचर्स 9:05 (IST)  सिंगापुर एक्सचेंज पर 18,736 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें

आज के शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, सिप्ला, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि ओएनजीसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दिए.

वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी शुरुआती कारोबार में  25 पैसे कमजोर होकर  82.75 पर पहुंच गया.

भारतीय रिजर्व बैंक की आखिरी मॉनिटरी पॉलिसी (RBI MPC Meeting) की अंतिम बैठक आज होने जा रही है. जिसके बाद गवर्नर शक्तिकांत दास रेपो रेट में एक बार फिर से बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं. आरबीआई (RBI) के फैसले पर आज शेयर बाजार की दिशा तय होगी.

कल के कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 208.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 62,626.36 पर बंद हुआ था. वहीं, कारोबार के दौरान एक समय यह  444.53 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,390.07 अंक पर आ गया था. इसके अलावा एनएसई निफ्टी (Nifty) 58.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,642.75 पर बंद हुआ था.

अन्य एशियाई बाजार  लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट का दौर देखा गया.

 

Featured Video Of The Day

दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित, वोटों की गिनती शुरू

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.