Delhi Municipal Election Results : शुरुआती रुझानों में भाजपा 100 के पार, AAP पिछड़ी
दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं. इसके लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.
8 बजकर 40 मिनट तक के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 88, भाजपा 86 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है.
मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल मुताबिक- दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP को बंपर बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं.
सुबह 8 बजकर 25 मिनट तक के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 51 सीटों पर बढ़त के साथ एक नंबर पर बनी हुई है, जबकि भाजपा 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 7 केवल सीटों पर आगे है.
The counting of votes for the #MCDElections2022 begins in Delhi. Visuals from CWG Village Sports Complex. pic.twitter.com/QGFKN505pj
— ANI (@ANI) December 7, 2022
मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
दिल्ली में 4 दिसंबर को हुए चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं और इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया.
मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन सहित क्षेत्रों में स्थित हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है. ‘आप’ और बीजेपी दोनों ने भरोसा जताया है कि वे चुनावों में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें –
— “नैतिकता किस हद तक गिर गई है..”: गोवा में कांग्रेसी विधायकों के BJP में शामिल होने के मामले में SC
— अडानी सी-पोर्ट प्रोजेक्ट के खिलाफ 130 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन को फिलहाल रद्द किया गया
Featured Video Of The Day
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने NDTV ने कहा-“रूस से तेल खरीदना भारत के लिए नैतिक रूप से अनुचित”