Delhi MCD Election Results : MCD चुनाव में AAP को बढ़त, BJP भी ज़्यादा पीछे नहीं
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं और इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया.
9.50 बजे तक 73 लाख में से 14 लाख से ज्यादा वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इनमें से O.78 प्रतिशत वोट नोटा को मिले हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 250 सीटों में से 180 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताया है.
‘AAP’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “रुझान बदलेगा और हम 180 से अधिक सीटों पर विजयी होंगे. हमने अपने कार्यालय को सजा लिया है और जैसे ही रुझान बदलेंगे, हम जश्न मनाएंगे. भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है.”
अधिकांश चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भाजपा पर ‘आप’ की बड़ी जीत और कांग्रेस के तीसरे स्थान पर रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.
वहीं, दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को गलत साबित करेंगे और भाजपा एमसीडी में लगातार चौथी बार सत्ता में आएगी.”
मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल मुताबिक- दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP को बंपर बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं.
#ResultsWithNDTV | AAP मुख्यालय में विजय पोस्टर, शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर
Watch our special coverage on https://t.co/45O5LntTqq#MCDElections2022pic.twitter.com/Xazcz2uhoa
— NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
शुरुआती रुझानों के नतीजे आने के साथ ही आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल शुरू हो गया. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुबह ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे. वहीं, आम आदमी पार्टी में जश्न की तैयारी शुरू हो गई.
#ResultsWithNDTV | MCD चुनाव के रुझानों के बीच आप दफ्तर में जश्न की तैयारियां #MCDElections2022pic.twitter.com/MalJ4T1x4L
— NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
#MCDElections2022: नतीजों से पहले AAP दफ़्तर का माहौल दिखा रहे हैं शरद शर्मा #ResultsWithNDTVpic.twitter.com/qv5iovbgTo
— NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन सहित क्षेत्रों में स्थित हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है. ‘आप’ और बीजेपी दोनों ने भरोसा जताया है कि वे चुनावों में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें –
— “नैतिकता किस हद तक गिर गई है..”: गोवा में कांग्रेसी विधायकों के BJP में शामिल होने के मामले में SC
— अडानी सी-पोर्ट प्रोजेक्ट के खिलाफ 130 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन को फिलहाल रद्द किया गया