AP EAPCET Counselling 2022: स्पेशल राउंड के सीट आवंटन के नतीजे आज होंगे घोषित
नई दिल्ली:
AP EAPCET Counselling 2022: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड एपीएससीएचई स्पेशल राउंड काउंसलिंग के सीट आवंटन रिजल्ट को आज, 11 नवंबर 2022 को जारी करेगा. जिन छात्रों ने AP EAPCET के स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, वे इसे AP EAPCET की आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline के माध्यम से एपी ईएपीसीईटी काउंसलिंग के सीट आवंटन रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. सीट आवंटन का रिजल्ट आज शाम 6 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.