झारखंड सरकार की गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी, उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख का लोन
नई दिल्ली:
Guruji Student Credit Card scheme: झारखंड सरकार ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के जरिए छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार फ़ीसदी ब्याज पर पंद्रह लाख का लोन दिया जाएगा वहीं ब्याज की राशि सरकार देगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के साथ कैबिनेट ने मुख्यमंत्री सारथी योजना सहित कई अन्य योजनाओं को मंजूरी दी है. झारखंड सरकार लंबे समय से गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लागू करना चाहती थी. इस योजना के माध्यम से झारखंड के छात्रों को डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, पीजी, पीएचडी और शोध करने के लिए चार फीसदी ब्याज पर 15 लाख का लोन दिया जाएगा. कोर्स के शुरू होने के एक साल बाद से ईएमआई देनी होगी. वहीं ब्याज की रकम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा. अगर छात्र 15 साल में इस रकम को चुकता नहीं कर पाता है तो उसका वहन सरकार करेगी. झारखंड सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की है. बंगाल सरकार इस योजना के तहत छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन देती है.