इंदौर: बायफ्रेंड ने मिलने से किया इनकार तो युवती ने की आत्‍महत्‍या, दूसरी लड़कियां भी थीं परेशान 

0 6

इंदौर: बायफ्रेंड ने मिलने से किया इनकार तो युवती ने की आत्‍महत्‍या, दूसरी लड़कियां भी थीं परेशान 

दो युवतियों की मौत हो गई है और तीसरी की हालत खतरे से बाहर है. (प्रतीकात्‍मक)

इंदौर :

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक पार्क में शुक्रवार की शाम तीन नाबालिग युवतियों ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इनमें से दो नाबालिग युवतियों की मौत हो चुकी है और तीसरी युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, तीनों युवतियों ने अलग-अलग कारणों से आत्‍महत्‍या की कोशिश की थी. नाबालिग युवतियों ने सल्फास की गोली खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसे युवतियों ने सिहोर जिले में स्थित आस्टा में अपने स्‍कूल में बनाया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें

भवरकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि एक नाबालिग युवती की हालत खतरे से बाहर है और उसके बयान लिए गए हैं. युवती ने पुलिस को बताया कि सल्फास खाने वाली एक युवती ने इसलिए सल्फास की गोली खाई थी क्‍योंकि उसका बॉयफ्रेंड उससे मिलने के लिए नहीं आ रहा था और दूसरी युवती अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी.  

वही पुलिस ने जब परिजनों से बात की तो उन्‍होंने बताया कि तीनों युवतियां सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं और शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने युवतियों के मोबाइल पर फोन लगाया. इस पर एम्बुलेंस चालक ने बताया कि युवतियों को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. 

पुलिस के मुताबिक, जो युवती अब खतरे से बाहर है, उसके मोबाइल की जांच की गई है. जिसमें उसके मोबाइल से दो वीडियो मिले हैं, जिसमें युवतियों के हाथों में सल्‍फास की गोली दिख रही है. वहीं दूसरे वीडियो में युवतियां काफी खुश नजर आ रही थीं. 

घायल युवती ने पुलिस को बताया कि उन्‍होंने पेनकिलर की टेबलेट आस्टा से खरीदी थी, तीनों ने सोचा था कि पेनकिलर टेबलेट खाने से इंसान की मौत हो जाती है. पुलिस के मुताबिक, दो युवतियों ने तो टेबलेट खा ली थी, लेकिन एक युवती को टेबलेट का स्वाद अच्छा नही लगा तो उसने बाहर निकाल दी थी.  

हेल्‍पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ    9999666555 पर कॉल करें, या [email protected] पर लिखें
TISS iCall    022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

ये भी पढ़ें:

* मध्य प्रदेश : इंदौर में 3 लड़कियों ने खाया जहर, इलाज के दौरान 2 की मौत

* खंडवा : मदरसे में पढ़ने वाली 6 साल की बच्ची से मौलाना करता था छेड़खानी, केस दर्ज

* Exclusive : बजरंग दल के नेता ने कथित तौर पर ‘मुस्लिमों का डर’ दिखा किसानों से सस्ते में खरीदी कई एकड़ जमीन

MP : बजरंग दल के नेता ने कथित तौर पर सस्ते में खरीदी किसानों की जमीन

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.