गाजर का हलवा बना रहे धर्मेंद्र के हमशक्ल ने एक्टिंग से जीता दिल, वायरल वीडियो देख लोगों को याद आए यंग धरम पाजी

0 3


नई दिल्ली:

Dharmendra Doppelganger: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार तक के डुप्लीकेट की भरमार है. अब यह इतिहास बनता जा रहा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा डुप्लीकेट बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के हैं. अब तो हिंदी सिनेमा के पुराने स्टार और चल बसे स्टार्स के भी डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें हिंदी सिनेमा के ‘काका’ राजेश खन्ना और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के भी हमशक्ल की बाढ़ सी आ गई है. अब सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के हमशक्ल को विंटर सीजन में गाजर का हलवा बनाते देखा जा रहा है. धर्मेंद्र का यह डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसके टैलेंट की दाद दे रहे हैं.

धर्मेंद्र का हमशक्ल निकला टैलेंटेड (Dharmendra Doppelganger Video)

वीडियो में देखेंगे कि पाखी इकबाल नामक शख्स छत पर बैठे गाजर का हलवा बना रहा है, जो कि विंटर सीजन में जमकर खाया जाता है. जनवरी के महीने में लोग घर पर गाजर का हलवा बनाकर नये साल का जश्न मनाते हैं. खैर, वीडियो में दिख रहा शख्स धर्मेंद के जवानी के लुक से मिलता-जुलता है और इस वीडियो में उसे धर्मेंद्र की फिल्म का ही एक डायलॉग बोलते देखा जा रहा है. लिप सिंक करता धर्मेंद का यह हमशक्ल शख्स शानदार एक्टिंग भी कर रहा है, जो बिल्कुल ओरिजिनल लग रही है. पाखी इकबाल नामक शख्स के इस वीडियो को जो भी देख रहा है, बिना लाइक के लिए कमेंट बॉक्स से नहीं जा रहा है.
 

लोग बोले- क्या सुपर एक्टिंग है (Dharmendra Doppelganger Viral Video)
धर्मेंद्र के हमशक्ल के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘सुपर..’ और साथ ही रेड हार्ट, फायर  और तालियों के इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किये हैं.  इसके बाद कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी की लाइन लग चुकी है. दूसरा यूजर लिखता है, ‘वाह क्या बात है, सुपर एक्टिंग’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘गजब भाई जी’. चौथा यूजर लिखता है, ‘शानदार एक्टिंग भाई जी’. पांचवां यूजर लिखता है, ‘ग्रेट एक्सप्रेशन भाई जी’. वहीं, कई यूजर्स को इस वीडियो से धर्मेंद्र के जमाने की याद आ गई है.  अब धर्मेंद्र के हमशक्ल पाखी इकबाल के वीडियो पर ऐसे ही तारीफ के शब्द आ रहे हैं. बता दें, पाखी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और रोजाना अपनी वीडियो से लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं. उन्हें इस्टाग्राम पर 58 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.