CTET 2024 Result: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर का रिजल्ट कल होगा जारी! सीटीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट
CTET 2024 Result: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर का रिजल्ट कल होगा जारी!
नई दिल्ली:
CBSE CTET December 2024 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटीईटी दिसंबर 2024 (CTET) परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की सारी तैयारी पूरी कर ली है और वह नतीजों को किसी भी वक्त जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी रिजल्ट 2024 कल यानी 9 जनवरी को जारी किया जा सकता है. वहीं पास्ट ट्रेड के हिसाब से भी सीटीईटी रिजल्ट 2024 इस सप्ताह किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड द्वारा सीबीएसई सीटीईटी 2024 रिजल्ट को लेकर कोई तारीख जारी नहीं की गई है.
जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना सीटीईटी 2024 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. सीटीईटी 2024 दिसंबर रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल-एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट के साथ ही सीटीईटी फाइनल आंसर-की 2024 भी जारी करेगा.
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को किया गया था. परीक्षा दो सत्र में हुई थी. पेपर 2 की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं पेपर 1 की परीक्षा दोपहर 2.230 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी. बोर्ड ने सीटीईटी 2024 प्रोविजनल आंसर-की 1 जनवरी 2025 को जारी किया था, जिसपर 5 जनवरी तक ऑपत्तियां मांगी गई थी.
सीटीईटी 2024 रिजल्ट की जांच कैसे करें (How to check CTET 2024 Result)
-
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in पर जाएं.
-
इसके बाद बाद होम पेज पर, सीटीईटी रिजल्ट 2024 (एक बार जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.
-
अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आप अपना आवेदन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
-
ऐसा करने पर आपका CTET दिसंबर 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-
आप अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लें.