इस फोटो में हैं कपूर खानदान की 3 पीढ़ी, सभी हैं सुपरस्टार, क्या आपने पहचाना?
कपूर खानदान की एक पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित और पॉपुलर कपूर खानदान इंडस्ट्री में लंबे समय से एक्टिव है. इस पॉपुलर खानदान से स्टारडम हासिल करने वाले पहले शख्स पृथ्वीराज कपूर थे जिन्होंने 1929 में अपने करियर की शुरुआत की थी और एक एक्टर के साथ-साथ थियेटर कलाकार के तौर पर खास पहचान बनाई थी. पीढ़ी दर पीढ़ी कपूर खानदान का बॉलीवुड में दबदबा बढ़ता गया. राज कपूर और शम्मी कपूर के बाद ऋषि कपूर फिर करिश्मा और करीना ने स्टारडम का स्वाद चखा. कपूर खानदान की एक पुरानी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें तीन पीढ़ियों को एक साथ देखा जा सकता है. खास बात यह है कि तस्वीर में नजर आ रहे सभी सदस्य सुपरस्टार रह चुके हैं तो क्या आपने उन्हें पहचाना?
एक तस्वीर में तीन पीढ़ी
सोशल मीडिया पर वायरल कपूर खानदान की विंटेज तस्वीर में एक साथ तीन पीढ़ियों को कैप्चर किया गया है. कपूर खानदान के पहले स्टार पृथ्वीराज कपूर लंबी मूछों में नजर आ रहे हैं वहीं उनके ठीक पीछे राज कपूर और शम्मी कपूर खड़े हैं. ब्लैक कुर्ते में राज कपूर हैं वहीं उनके बगल में सफेद कुर्ते में शम्मी कपूर नजर आ रहे हैं. राज कपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई शशि कपूर तस्वीर में पिता पृथ्वीराज कपूर के पास बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं पृथ्वीराज कपूर के गोद में उस समय खानदान के चिराग और तीसरी पीढ़ी का बच्चा बैठा हुआ है. क्या आपने दादा की गोद में बैठे राज कपूर के बेटे को पहचाना?
गोद में बैठे हैं रणधीर कपूर
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में पृथ्वीराज कपूर की गोद में बैठा बच्चा कोई और नहीं बल्कि रणधीर कपूर हैं. रणधीर कपूर अपने पिता राज कपूर या भाई ऋषि कपूर जितनी सफलता तो बॉलीवुड में हासिल नहीं कर पाए लेकिन उनकी बेटी करिश्मा इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाने वाली कपूर खानदान की पहली महिला बनी. साथ ही रणधीर कपूर की दूसरी बेटी करीना कपूर ने भी खूब नाम और शोहरत कमाया है और टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार रही हैं. करीना की तरह चचेरे भाई रणबीर कपूर भी बॉलीवुड में खूब नाम कमा रहे हैं.