SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती, ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पदों के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:
SBI SCO Recruitment 2025 Application: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्तियां निकाली है. एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 (SBI SCO Recruitment 2025) के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 अभियान के जरिए कुल 150 पदों को भरा जाएगा.
CBSE ने ग्रुप बी और सी पदों पर निकाली भर्ती, 212 पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास वाले योग्य
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा, उनके पास आईआईबीएफ द्वारा जारी फॉरेक्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसकी प्रमाण पत्र तिथि 31 दिसंब 2024 से बाद की नहीं होनी चाहिए.
एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क या शुल्क से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है.
एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल है, जो कुल 100 अंकों का होगा. इंटरव्यू के लिए योग्यता अंक बैंक द्वारा निर्धारित किए जाएंगे. अंतिम मेरिट सूची केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 के लिए कैसे आवेदन करें (How To Apply SBI SCO Recruitment 2025)
-
सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
-
होमपेज पर एसबीआई करियर लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद एसबीआई ओससीओ भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
-
अब SBI SCO भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.
-
उम्मीदवार निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भरें.
-
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.