क्या बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने कर लिया सुसाइड? बेंगलुरु के घर में मिले 4 शव

0 3

क्या बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने कर लिया सुसाइड? बेंगलुरु के घर में मिले 4 शव

अनूप कुमार और राखी की बच्चों सहित मौत के मामले की हर एंगिल से पुलिस जांच कर रही है.

बेंगलुरु में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिले हैं. इनमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला ये परिवार बेंगलुरु में सदाशिवनगर थाना क्षेत्र के आरएमवी स्टेज-2 स्थित एक किराए के मकान में पिछले दो सालों से रह रहा था. मरने वालों की पहचान 38 साल के अनूप कुमार, 35 साल की उनकी पत्नी राखी, 5 साल की उनकी बेटी अनुप्रिया और 2 साल के बेटे प्रियांश के रूप में हुई है. अनूप कुमार के एक निजी फर्म में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में काम करने के लिए बेंगलुरु में रह रहे थे.

कैसे पता चला?

सोमवार सुबह परिवार की घरेलू सहायिका काम के लिए पहुंची. बार-बार दरवाजा खटखटाने, फोन आदि करने के बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर घरेलू सहायिका ने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी. फिर पड़ोसियों ने कोशिश की और हारकर पुलिस को सूचना दी. फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ सदाशिवनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. हालांकि, मौतों के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.पुलिस को ये भी पता चला है कि कपल की बेटी अनुप्रिया स्पेशल बच्ची थी. उसे बहुत ज्यादा केयर की जरूरत पड़ती थी. इससे परिवार परेशान रहता था. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी ने पहले बच्चों को जहर देकर मार डाला और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने क्या बताया?

बेंगलुरु सिटी सेंट्रल के डीसीपी शेखर एच टेकनवर ने बताया कि ये परिवार यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है. इन लोगों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. पहली नजर में मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. 

घरेलू सहायिका ने ये कहा

पुलिस ने घरेलू सहायिका के हवाले से बताया कि रविवार को पूरा परिवार खुश लग रहा था. उन्होंने पांडिचेरी जाने की योजना भी बना ली थी. पैकिंग का काम रविवार को पूरा हो गया था. आज वो समय से पहले इसलिए आई क्योंकि उन्हें आज पांडिचेरी जाना था. इस परिवार ने अपने बच्चों के लिए दो कुक और केयर करने वाली सहित तीन महिलाओं को नियुक्त किया था. तीनों को 15,000 रुपये प्रति महीने मिलते थे. घटनास्थल से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या [email protected]
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.