सरपंच मर्डर : कौन थे संतोष देशमुख? कैसे हुई हत्या? मंत्री का क्या लिंक? महाराष्ट्र के बीड़ में सियासी भूचाल की पूरी कहानी
महाराष्ट्र के बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का पहले अपहरण और बाद में उनके हत्या के मामले में अब हर बीतते दिन के नए नए राज खुल रहे हैं. संतोष देशमुख की हत्या को लेकर अब विरोध प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता है कि संतोष देशमुख ने एक पवन ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली किए जाने की कोशिश का विरोध किया था. इस वजह से ही उनकी हत्या की गई थी. जांच में पता चला है कि आरोपियों ने देशमुख की हत्या करने से पहले उनका अपहरण किया और उन्हें प्रताड़ित किया था. महाराष्ट्र में अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्षी दलों और बीजेपी के एक विधायक ने धनंजय मुंडे पर अपने कथित सहयोगी वाल्मीक कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाल्मिक कराड को एनसीपी का नेता बताया जाता है.
कब क्या-क्या हुआ?
- 28 मई 2024 को विंड मिल कंपनी के कर्मचारियों का अपहरण किया गया. बदले में दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. कहा गया कि अगर काम दोबारा से चालू करना है तो पैसे दे दो. यह कंपनी अपने विंड मिल प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधीग्रहण करने वाली थी.
- 6 दिसंबर 2024 को घुले की अगुवाई में मासाजोग गांव में स्थित कंपनी की इस साइट पर लोग पहुंचे. इन लोगों ने वहां मौजूद गार्ड और कर्मचारियों पर हमला किया. इसकी सूचना जब सरपंच देशमुख को मिली तो वो भी कुछ गांव वालों को लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों गुटों में झड़प हुई. इसके बाद धुले को गिरफ्तार किया गया. जो बाद में जमानत पर बाहर आ गया.
- 9 दिसंबर 2024 को धुले ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले सरपंच देशमुख की कार रोकी और बाद में उनका अपहरण किया. इसके कुछ घंटे बाद ही सरपंच देशमुख का शव मिला.
- 10 दिसंबर 2024 को मासाजोग गांव के लोग ने इस हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. उनके इस प्रदर्शन को मराठा आरक्षण की मांग कर रहे मनोज जारंग का भी साथ मिला.
- 11 दिसंबर 2024 को पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर मामला दर्ज किया और अपनी जांच शुरू की. बाद में इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
चर्चाओं में है अब ये हत्याकांड
सरपंच हत्याकांड में अब जातिगत मतभेद का एंगल भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि सरपंच संतोष देशमुख मराठा समुदाय से आते थे जबकि कथित हत्यारे वंजारी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वंजारी समुदाय ओबीसी से आते हैं. संतोष देशमुख की हत्या को लेकर मराठा योद्धा राजा शिवाजी के वंशज संभाजी राजे ने मामले में कार्रवाई की मांग के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की मांग की है.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महायुति के विधायक ने भी की मांग
बीड में हुई इस घटना को लेकर सिर्फ विपक्षी दल ही मौजूदा सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग नहीं कर रहे हैं. महायुति गठबंधन के विधायक भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. महायुति गठबंधन में कई ऐसे विधायक हैं जो संतोष देशमुख के परिवार के समर्थन में हैं. बीते सोमवार को केंद्रीय समाजिक न्याय और अधिकारिक राज्य मंत्री रामदास अठावले ने देशमुख परिवार से मुलाकात भी की है.
वाल्मिक कराड ने पुणे के सीआईडी ऑफिस में किया सरेंडर
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में आरोपी वाल्मिक कराड ने पुणे सीआईडी ऑफिस में सरेंडर कर दिया.वाल्मिक कराड़ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के ऊपर भी काफी दबाव था. कराड धनजंय मुंडे का कट्टर कार्यकर्ता के नाम से पहचाना जाता है. अब इस मामले में धनंजय मुंडे को भी मंत्री पद से हटाने की मांग हो रही है. बीते सोमवार को बंबई हाईकोर्ट में सोमवार को याचिका दाखिल कर एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से हटान का निर्देश देने का अनुरोध किया है.
वाल्मिक कराड की पत्नी से भी हुई थी पूछताछ
इस मामले में वाल्मिक कराड की पत्नी मंजिली कराड से भी पुलिस ने इस मामले को लेकर पूछताछ की है. सीआईडी ने मंजिली कराड, उनके दो बॉडीगार्ड, अजित पवार गुट के बीड जिला अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ जांच की है.पुलिस ने बीड के जिला अध्यक्ष संध्या सोनावणे से भी पूछताछ की है. इस पूरे मामले में संध्या सोनावाणे और तीन अन्य की जांच सीआईडी ने की है. इन लोगों से रविवार को आठ घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की गई है. इस पूछताछ के बाद संध्या सोनावणे ने मीडिया को बताया कि राजनीति में रहते हुए हर किसी से संपर्क हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे आगे जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा मैं आगे भी पूछताछ में सहयोग करूंगी.
कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार बीड में भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्थी की स्थिति को लेकर अपनी आंख मूंदे हुए है. कराड को राजनीतिक आशीर्वाद प्राप्त है. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि इस पूरे मामले में सरपंच देशमुख के परिवार को न्याय मिलना चाहिए.
हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे – देवेंद्र फडणवीस
इस पूरे मामले को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को लेकर कहा है कि बीड के सरपंच की हत्या मामले में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने या निवासियों से जबरन वसूली करने की कोशिश करेंगे, उन्हें सख्त परिणाम भुगतने होंगे. पुलिस फिलहाल उन संदिग्धों की तलाश कर रही है जो फरार हैं. किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा. हम उन्हें ढूंढ़ निकालेंगे और सरपंच संतोष देशमुख को न्याय जरूर दिलाएंगे.