बॉलीवुड की अगली प्रीति जिंटा बन गई ‘हे बेबी’ की बच्ची, क्यूट डिंपल पर मर मिटे फैंस, 17 साल बाद देख बोले- सोनी कुड़ी 

0 4

बॉलीवुड की अगली प्रीति जिंटा बन गई 'हे बेबी' की बच्ची, क्यूट डिंपल पर मर मिटे फैंस, 17 साल बाद देख बोले- सोनी कुड़ी 

हे बेबी की जुआना की लेटेस्ट तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे आप


नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख और फरदीन खान स्टारर साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म हे बेबी (Heyy Babyy) ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हे बेबी ने जहां खूब हंसाया तो वहीं कई जगहों पर इमोशनल भी किया. साजिद खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अमेरिकी फिल्म थ्री मैन एंड ए बेबी पर आधारित थी और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. तीनों लीड एक्टर्स के अलावा फिल्म में एक प्यारी सी बच्ची भी थी, जिसने सारी लाइमलाइट लूट ली थी. फिल्म में क्यूट एंजेल का किरदार प्यारी सी जुआना सांघवी (Juanna Sanghvi) ने निभाया था. फिल्म के 17 साल बाद, जुआना की तस्वीरें इंटरनेट पर फिर से सामने आई हैं, जिसे देख उनके फैंस इमोशनल भी हो रहे हैं और खुश भी.

क्यूट सी जुआना ने फिल्म Heyy Babyy से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि फिल्म के सितारे भी उनसे काफी प्रभावित थे. जनवरी 2022 में फरदीन खान ने हे बेबी से एक बीटीएस फोटो शेयर की थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि छोटी जुआना के साथ सीन करने के लिए उन्होंने स्मोकिंग करना छोड़ दिया था. फिल्म की रिलीज के बाद जुआना की क्यूटनेस पर दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स भी फिदा हो गए थे. बहुत से लोगों का मानना है कि फिल्म में एंजेल ने तीनों स्टार्स की लाइमलाइट लूट ली.

हाल में जुआना के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें वायरल हुईं. अब 20 साल की हो चुकी जुआना को इन तस्वीरों में पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं ढेरों फैंस ने जुआना की तस्वीरों को देख इच्छा जाहिर की कि उन्हें फिल्मों में वापस लाया जाए.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.