जम्मू की मशहूर RJ सिमरन सिंह की मौत, गुरुग्राम के फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके लाखों फॉलोअर्स थे. इंस्टाग्राम पर ही उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.
गुरुग्राम पुलिस ने आरजे सिमरन का शव परिवार को सुपुर्द कर दिया है. एक दोस्त उसके साथ रह रहा था, उसी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
गुरुग्राम पुलिस सूत्रों ने बताया कि 25 वर्षीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और आरजे का शव बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 47 में एक किराए के अपार्टमेंट में मिला.
घटना के समय उसे पहले पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.