Sachet-Parampara Baby Boy: सचेत-परंपरा बने मम्मी पापा, दिखाई बेटे की पहली झलक

0 6


नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के फैन्स के लिए खुशखबरी है. सचेत और परंपरा के घर नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया है. परंपरा ने बेटे को जन्म दिया जिसकी झलक दिखाते हुए सचेत ने अपनी खुशियां फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. इंस्टाग्राम पर अपने लाडले के साथ वाली पोस्ट शेयर कर सचेत ने जज्बात भी शेयर किए और फैन्स को बताया कि महादेव की कृपा से उन्हें यह खुशी मिली. पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आने की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही. हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी.”

सचेत और परंपरा की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी कमाल की आवाज के साथ छाई रहती है. दोनों को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी और तभी से ये स्टार कपल मशहूर हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक सचेत और परंपरा पहली बार साल 2015 में एक रियलिटी टीवी शो में मिले थे. शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए सचेत-परंपरा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और लगभग पांच साल साथ रहने के बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए थे.

सचेत-परंपरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसी साल फरवरी में रिलीज दोनों के रोमांटिक सॉन्ग ‘प्यार बन गए’ को फैन्स ने काफी पसंद किया. रोहित जि‍न्जुर्के और करिश्मा शर्मा पर फिल्‍माया गया यह रोमांटिक गाना वेलेंटाइन डे के लिए बेहतर पसंद है. सचेत और परंपरा ने ट्रैक को गाने के साथ कंपोज भी किया है. इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं.

गाने के बारे में बात करते हुए सचेत और परंपरा ने बताया था, “हम दोनों बेहद रोमांटिक हैं और यह म्यूजिक की एक शैली है जिसे हम पसंद करते हैं. ‘प्यार बन गए’ में बचपन के प्‍यार की कहानी को खूबसूरती से दिखाया गया है.”

रोहित ने कहा, “गाना ‘प्यार बन गए’ बेहद खूबसूरत है. गाने को जिस तरह से फिल्माया गया है वह आपके दिल को छू जाएगा. इस खूबसूरत गाने के लिए सचेत, परंपरा और एक कमाल की को-स्टार होने के लिए करिश्मा को धन्यवाद.”

करिश्मा ने कहा, “‘प्यार बन गए’ के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको तुरंत प्यार में डाल देता है. यह प्यार का महीना है. यह गाना प्यारी प्रेम कहानी के साथ इतना अच्छा लगता है कि आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे.”

गीतकार सईद ने कहा, “यह गीत प्रेम को परिभाषित करता है. इसका मकसद खुशी, लालसा और प्यार में पड़ने के जादू जैसी फीलिंग्स को लिखना था.” ‘प्यार बन गए’ टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अवेलेबल है.
 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.