प्रियंका गांधी ने PM मोदी के भाषण को बताया ‘उबाऊ’, अखिलेश का तंज- ‘ये 11 जुमलों का संकल्प’

0 3


नई दिल्ली:

कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उबाऊ भाषण दिया और उनके द्वारा रखे गए 11 संकल्प खोखले हैं.  उन्होंने दावा किया कि प्रधानममंत्री का भाषण उबाऊ था. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘दशकों बाद ऐसा लगा कि गणित के ‘डबल पीरियड’ में बैठे हैं.  उन्होंने तंज करते हुए कहा कि संसद भवन के अंदर नड्डा जी हाथ मल रहे थे. अमित शाह भी ध्यान नहीं दे रहे थे. पीयूष गोयल जी लग रहे थे कि सोने वाले हैं.”उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि वो नयी बात बोलेंगे. उन्होंने 11 खोखले संकल्प रखे. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के भाषण को बहुत लंबा बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सदन में बहुत ही ज्यादा लंबा भाषण दिया है. पीएम मोदी के भाषण में कुछ नहीं नया है.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने सदन में इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह पूरी सरकार अदाणी समूह के लिए चल रही है.

उनका कहना था, ‘‘प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ नया नहीं है. सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए हैं. हमने कल और आज खुलासा कर दिया कि पूरी सरकार अदाणी के लिए चल रही है. जिस तरह से आरएसएस और हिंदू महासभा ने पहले दिन से संविधान का विरोध किया था, इसका भी खुलासा हुआ है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में ‘संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा का जवाब देते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस परिवार ने हर स्तर पर संविधान को चुनौती दी.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.