पुष्पा 2 भारत में इस जगह हुई फ्लॉप, 40 करोड़ की इस फिल्म के आगे बस कमा पाई 3.55 करोड़, मिली धोबी-पछाड़
नई दिल्ली:
Pushpa 2 Kannada Box Office Collection: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. दुनियाभर में जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म का जलवा है तो वहीं हर दिन इस पैन इंडिया फिल्म का नया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वह करती हुई दिख रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई फिल्म को 2024 में आई 40 करोड़ के बजट की फिल्म ने पछाड़ दिया है. ऐसा हम नहीं बल्कि कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है, जिसमें फिल्म ने पहले वीकेंड पर केवल 3.55 करोड़ की कमाई ही अपने नाम कर पाई है.
यह फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनी बघीरा है, जो 31 अक्टूबर 2024 में रिलीज हुई थी. बघीरा 2024 की कन्नड़ भाषा की सुपरहीरो फिल्म है, जो डॉ. सूरी द्वारा लिखित और निर्देशित, प्रशांत नील की कहानी पर आधारित है, और विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित है. इसमें श्रीइमुराली के साथ रुक्मिणी वसंत, प्रकाश राज, सुधा रानी, रामचंद्र राजू, अच्युत कुमार और रंगायन रघु शामिल हैं. यह सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली 2024 की कन्नड़ फिल्म है.
बघीरा ने पहले दिन 2.55 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 2.9 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. तीसरे दिन यह आंकड़ा 3.2 करोड़ पहुंचा. जबकि चौथे दिन कमाई 2.85 रही. इसके चलते पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 11 करोड़ ही हो पाया. हालांकि 20.05 करोड़ की कमाई हासिल करने के बावजूद बजट के मुकाबले यह फ्लॉप साबित हुई.
पुष्पा 2 की बात करें तो पहले दिन कन्नड़ भाषा में पुष्पा ने 1 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 65 लाख फिल्म ने कमाए. तीसरे दिन 80 लाख आंकड़ा रहा. जबकि 1.1 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. इसके चलते 3.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके सामने बघीरा की कमाई काफी ज्यादा है.