लड़कियों को लड़कों से ज्यादा ठंड क्यों लगती है, डॉक्टर से जानिए इसकी असल वजह

0 7

Why Women Feel More Chill: घर हो या फिर बाहर आपने शायद इस बात पर ध्यान दिया हों कि लड़कियों को लड़कों की तुलना में ज्यादा ठंड लगती है. घर के अंदर हो या बाहर वो हमेशा ज्यादा ठंडा फील करती हैं. चाहें उन्होंने जितनी भी लेयर पहन रखी हों लेकिन फिर भी उनको सर्दी परेशान करती रहती है. वहीं लड़कों के साथ ऐसा नहीं होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों है कि लड़कियों को लड़कों से ज्यादा ठंड क्यों लगती है. आइए डॉक्टर से जानते है इसके पीछे की असल वजह.

मसल्स मास कम होना

महिलाओं के शरीर में मसल्स मास कम होता है, जिसकी वजह से उन्हें ठंड ज्यादा लगती है. मसल्स कम होने के कारण लड़कियों का शरीर लड़कों के मुकाबले कम गर्मी पैदा कर पाता है. जिसकी वजह से उन्हें ठंड ज्यादा लगती है. महिलाओं के शरीर से पुरुषों के शरीर में  6-11 प्रतिशत फैट ज्यादा होता है. जिससे उनका शरीर गर्म रहता है.

आटा गूंथते समय उसमें मिला लें ये चीज, शरीर में तेजी से बढ़ेगा Vitamin B12, कभी कम नहीं होगा विटामिन बी12

लो मेटाबॉलिक रेट

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का  मेटाबॉलिक रेट कम होता है, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा ठंड लगती है. जिन लोगों का  मेटाबॉलिज्म स्लो होता है उनका शरीर कम गर्मी पैदा करता है. जबकि पुरुषों का मेटाबॉलिक रेट काफी अच्छा होता है जो उनके शरीर को गर्म रखने में मदद करता है.

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन

महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन ज्यादा बनता है जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा सर्दी लगती है. इससे त्वचा की ब्लड वेसल्स संकुचित हो जाती हैं. शरीर के कुछ अंगों तक ठीक से ब्लड फ्लो नहीं हो पाता जिससे ठंड ज्यादा लगती है. ये हार्मोन शरीर में गर्मी कम पैदा करता है, लेकिन पीरियड और गर्भावस्था को बनाए रखने में मदद करता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.