10 अरब रुपए में बनीं दुनिया की महंगी फिल्म, जिसे ट्रेलर दिखाने के बावजूद नहीं किया रिलीज, अवतार-एवेंजर्स बनाने की अधूरी रह गई ख्वाहिश

0 3

10 अरब रुपए में बनीं दुनिया की महंगी फिल्म, जिसे ट्रेलर दिखाने के बावजूद नहीं किया रिलीज, अवतार-एवेंजर्स बनाने की अधूरी रह गई ख्वाहिश

अरबों में बनी ये फिल्म अब तक नहीं हो पाई रिलीज


नई दिल्ली:

एक्शन एडवेंचर और एनिमेशन से भरपूर महंगी फिल्मों की बात करें तो अवतार और एवेंजर सीरीज की मूवी का नाम याद आता है. ऐसे में आप को ये जानकर आश्चर्य होगा कि एक्शन और एडवेंचर से भरपूर जो सबसे महंगी फिल्म है वो तो आज तक रिलीज ही नहीं हो सकी है. बात चौंकाने वाली है लेकिन सच है. ऐसी एक फिल्म को बनाने की शुरुआत की थी चीन के एक रईस रियल एस्टेट एजेंट जॉन जियांग ने. जॉन जियांग इतनी बड़ी फिल्म बनाना चाहते थे जो अवतार जैसी फिल्मों को मात दे सके और सालों साल उसका नाम याद रखा जाए. पैसों की कमी नहीं थी इसलिए बड़े स्टार्स से संपर्क करना शुरू कर दिया. लेकिन उनकी ये तमन्ना कभी पूरी नहीं हो सकी.

ये ऱखा था फिल्म का नाम

वीकिपीडिया के अनुसार, तो जॉन जियांग की इस फिल्म का नाम था एम्पायर्स ऑफ द डीप. इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में ही चार साल का समय लग गया. दस से ज्यादा राइटर्स ने मिलकर फिल्म के लिए चालीस ड्राफ्ट तैयार किए. तब जाकर फिल्म पर काम शुरू हो सका. ये तय हुआ कि ये फिल्म पानी के अंदर की दुनिया की कहानी ही कहेगी. ये साफ था कि फिल्म का काफी हिस्सा पानी के अंदर ही शूट होगा. साथ ही एनिमेशन में भी उसी खूबसूरत दुनिया को दिखाया जाएगा. फिल्म के लिए बतौर डायरेक्टर इरवन केर्शनर को चुना गया और प्रस्तावित बजट रखा गया 130 मिलियन डॉलर यानी कि 10.96 अरब. ब्लैक विडो फेम ओल्गा कुरीलेन्को के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. लेकिन कुछ विवादों के चलते फिल्म के डायरेक्टर ने बीच में ही काम छोड़ दिया. उसके बाद भी दो और डायरेक्टर रखे गए. कुछ समय बाद वो दोनों भी अलग हो गए.

ट्रेलर के बाद भी रिलीज नहीं हो सकी फिल्म

फिल्म का ट्रेलर साल 2010 में रिलीज किया गया. लेकिन वो भी पूरा नहीं लग रहा था. ट्रेलर आने के तीन साल बाद भी फिल्म रिलीज होने की अवस्था में नहीं पहुंच सकी. स्टीवन स्पीलबर्ग के साथी माइकल कहान को भी इसकी एडीटिंग पूरी करने के लिए बुलाया गया. इन सब बदलावों के बीच फिल्म के कुछ हिस्से दोबारा शूट करने पड़ सकते हैं. जिसके बाद खर्चा और बढ़ने के आसार थे. इन्हें देखते हुए ये तय हुआ कि फिल्म जैसी है वैसी ही छोड़ दी जाए. इस वजह से फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो सकी.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.