रजनीकांत-तलपती नहीं ये एक्टर बना भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर, 500 करोड़ बजट वाली अगली फिल्म से कमा चुकी है 1000 करोड़

0 26

रजनीकांत-तलपती नहीं ये एक्टर बना भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर, 500 करोड़ बजट वाली अगली फिल्म से कमा चुकी है 1000 करोड़

भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बने अल्लू अर्जुन


नई दिल्ली:

Highest Paid Actor of India: अभी तक जब बात भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की आती थी तो सुपरस्टार रजनीकांत और तलपती विजय का नाम जरुर लिया जाता था. लेकिन साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फीस के मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है, जिसका कारण उनकी अपकमिंग और मचअवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल है, जिसका बजट 500 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ने 1000 करोड़ की कमाई प्री रिलीज के साथ कर ली है. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली भारतीय एक्टर बन गए हैं. 

खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन ने अपकमिंग फिल्म पुष्पा के लिए 300 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. इसके चलते वह अभी भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. जबकि इससे पहले तलपती विजय ने अपनी आखिरी फिल्म तलपती 69 के लिए  275 करोड़ की फीस ली. जबकि शाहरुख खान 250 करोड़ की फीस ले चुके हैं. वहीं सुपरस्टार रजनीकांत 150 से 200 करोड़ के बीच रकम एक फिल्म के लिए वसूलते हैं. 

पुष्पा 2 की बाद करें तो रिलीज से बहुत पहले से अल्लू अर्जुन की फिल्म की काफी समय से चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि प्री रिलीज बिजनेस से फिल्म ने 1000 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. वहीं फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. जबकि अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं. 5 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने को तैयार है, जिसके लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.  



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.