CLAT 2025: क्लैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 1 दिसंबर को सिंगल पाली में परीक्षा, गलत उत्तर देने पर कटेंगे नंबर

0 3


नई दिल्ली:

CLAT 2025 Admit Card: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो स्टूडेंट क्लैट 2024 परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. क्लैट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. परीक्षा केंद्र पर क्लैट 2025 एडमिट कार्ड के साथ ही छात्रों को वैलिड फोटो आईडी जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जाना जरूरी है.

GATE 2025: गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 फरवरी से परीक्षा शुरू, जाने किस दिन होगा कौन सा पेपर 

इस बार क्लैट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. परीक्षा कुल दो घंटे की होगी, जो पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. 

CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के असिस्मेंट स्ट्रक्चर में हुआ बदलाव, इंटर्नल असिस्मेंट का वेटेज 40 प्रतिशत बढ़ा, वहीं लिखित परीक्षा का…

क्लैट 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. पेपर का मीडियम इंग्लिश होगा. इस परीक्षा में पांच सेक्शन से प्रश्न होंगे- इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स जिसमें जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक से प्रश्न होंगे. क्लैट परीक्षा 2025 में कुल 120 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिन्हें सॉल्व करने के लिए स्टूडेंट को दो घंटे का समय मिलेगा. क्लैट 2025 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, स्टूडेंट को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेंगे. 

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल पर बड़ी अपडेट, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 

इन लॉ कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

क्लैट 2025 में भाग लेने वाले कॉलेजों में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बेंगलुरु, नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR) हैदराबाद, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) भोपाल, वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (WBNUJS) कोलकाता आदि शामिल हैं.


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.