#DehradunAccident उफ्फ! देहरादून इनोवा टक्कर का नया विडियो, रफ्तार से तौबा कर रहे लोग

0 3


देहरादून:

‘यह किसी की बेटी होगी… हे भगवान !यह क्या हो गया है…’ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह आवाज आ रही है. वीडियो में जो दिख रहा है, वह आप पूरा नहीं देख पाएंगे. आंखें बंद कर लेंगे. ब्लर वीडियो के पहले ही कुछ सेकंड आपकी रूह कंपा देंगे. आप हिल जाएंगे. सड़क पर मांस की लोथड़े बिखरे पड़े हैं और जवानी की दहलीज पर कदम ही रख रही लड़की की लाश पड़ी है. सिर गायब है. दूसरा शव भी कुछ ऐसी ही हालत में है. कुछ ही दूर इनोवा ऐसी हालत में है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह वही मजबूत और सेफ समझी जाने वाली गाड़ी है.  बस टोयटा का लोगो बता रहा है कि गाड़ी वही है. छत गायब है और सीटों के बीच लाशें धंसी पड़ी हैं. सोमवार देर रात को हुए दर्दनाक हादसे की सिहरन अभी तक छूट रही है. आखिर इस शांत से शहर को रफ्तार की यह नजर कैसे लग गई है, देहरादूनवालों की जबान पर यह सवाल है. 

यह हादसा इतना खौफनाक था कि 3 दिन बाद भी सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा चल रही है. गुरुवार देर रात से #DehradunAccident ट्वटिर पर टॉप ट्रेंड्स में है. लोग रफ्तार से तौबा कर रहे हैं. यह दिल दहला देने वाला हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक पास 11 नवंबर की रात को करीब 2 बजे हुआ था.  

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

एक यूजर ने लिखा, “आपका परिवार घर पर आपका इंतजार कर रहा है. ऐसा वॉइस मैसेज सरकार को सभी वाहनों में मैंडेटरी कर देना चाहिए, अगर वो 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ऊपर जाता है तो.”

Latest and Breaking News on NDTV

अन्य ने लिखा, “क्या लोग देहरादून एक्सीडेंट और पुणे के पोर्शे केस के बाद यह नहीं समझ पा रहे हैं कि नशे में वाहन चलाना गैरकानूनी है. हमें इस चीज का डर होना चाहिए कि हमारे ऐसा करने से हर किसी को नुकसान पहुंच रहा है.”

Latest and Breaking News on NDTV

तीसरे ने लिखा, “देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. एक ओवरस्पीडिंग इनोवा की कंटेनर से टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. इस हादसे की तस्वीरें दिल दुखाने वाली हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि इन बच्चों के परिवारों को भगवान इस क्षति सहने की क्षमता दें.”

Latest and Breaking News on NDTV

 चौथे यूजर ने लिखा, “मैंने अभी देहरादून हादसे का वीडियो देखा. आप सभी से निवेदन की सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाएं. आपके माता-पिता को आपकी जरूरत है.”

कार चकनाचूर, 6 की मौत

हादसा कितना भयावह रहा होगा, इस बात का अंदाजा कार की हालत देखकर ही लगाया जा सकता है. कार पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है. दरवाजे और विंडो समेत ऊपर का पूरा हिस्सा इस कदर पिचक गया है हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है.

10 साल में सड़क पर 15 लाख मौतें

Latest and Breaking News on NDTV


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.