डोमिनिका ने कोविड-19 के दौरान योगदान के लिए पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा की

0 3

डोमिनिका ने कोविड-19 के दौरान योगदान के लिए पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा की

पीएम मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान.


दिल्ली:

पीएम मोदी और उनके काम का डंका बीते कई सालों से दुनिया भर में बज रहा है. उनके इसी काम को देखते हुए समय-समय पर कई बड़े देश उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं. इस लिस्ट में अब डोमिनिका का नाम भी शामिल हो गया है. डोमिनिका ने पीएम मोदी को कोविड काल में किए गए उनके कार्यों के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित (Dominica Highest National Honour to PM Modi) करने का फैसला किया है.

मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान

कोरोना काल में जब दुनियाभर के देशों के साथ ही भारत भी महामारी के जानलेवा वायरस से जूझ रहा था. ऐसे मुश्किल समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े फैसले लिए थे. इसमें महामारी से जूझ रहे दूसरे देशों को वैक्सीन और दवाएं पहुंचाना भी शामिल था. पीएम मोदी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का फैसला लिया है.

भारत ने कोरोना काल में की थी डोमिनिका की मदद

डोमिनिका नॉर्थ अमेरिकी महाद्वीप के केरिबियन क्षेत्र में मौजूद एक देश है. इस देश ने कोरोना काल में उनके देश के लिए किए गए पीएम मोदी के कार्यों को देखते हुए उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने का फैसला लिया है. 
इस सम्मान का नाम डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर है. यह खास सम्मान कोरोना महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनी के बीच साझेदारी को मजबूत करने के उनके समर्पण को और भी मजबूती देगा.

डोमिनिका पीएम मोदी को दे रहा खास सम्मान

इस कठिन समय में भारत द्वारा उनका साथ दिए जाने से डोमिनिका काफी खुश है. उसके मन में पीएम मोदी के लिए सम्मान के भाव हैं. वह उनको कामकाज को देखते हुए उनका उन्हें खास सम्मान देना चाहता है. इसीलिए उसने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया है.
 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.