हिट फिल्म के बाद भी इस स्टार को सेट पर झेलनी पड़ी थी बेइज्जती, फिर महंगी कार खरीद प्रोड्यूसर को दिया मुंहतोड़ जवाब

0 3

हिट फिल्म के बाद भी इस स्टार को सेट पर झेलनी पड़ी थी बेइज्जती, फिर महंगी कार खरीद प्रोड्यूसर को दिया मुंहतोड़ जवाब

इस एक्टर ने प्रोड्यूसर को यूं दिखाया आईना


नई दिल्ली:

रजनीकांत को पूरी दुनिया अब थलाइवा के नाम से जानती है. फिल्म इंड्स्ट्री में रजनीकांत जिस मुकाम पर हैं, उस मुकाम पर पहुंचने का सपना बड़े बड़े स्टार्स का है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खुद रजनीकांत ने बहुत से पापड़ बेले हैं. सिर्फ स्ट्रगल ही नहीं किया है स्ट्रगल के दिनों में प्रोड्यूसर की बेइज्जती भी झेली है. जिस के बाद उन्होंने ये तय किया था कि वो बोल कर या लड़ कर नहीं बल्कि अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल कर ऐसे लोगों को करारा जवाब देंगे. और, वो ये काम करने में कामयाब भी रहे. दो साल की लगातार मेहनत के बाद वो इस लायक बने और प्रोड्यूसर को मुंह तोड़ जवाब दिया.

सेट कर दिया गया बाहर

दो तीन साल के स्ट्रगल के बाद रजनीकांत की पहली हिट फिल्म साबित हुए 16 व्यतिनिले. इस फिल्म के बाद उन्हें एक प्रोड्यूसर का फोन आया. प्रड्यूसर ने उन्हें फिल्म ऑफर की. रजनीकांत ने बतौर फीस दस हजार रुपये मांगे बात छह हजार रुपये पर तय हुई. रजनीकांत एडवांस की बाद करते रहे. लेकिन प्रोड्यूसर लगातार टालते रहे. शूट के दिन तक उन्हें एडवांस पे नहीं किया गया. शूट शुरू होने से पहले रजनीकांत ने फिर एडवांस के रूप में मामूली रकम की डिमांड की. तब प्रोड्यूसर महंगी गाड़ी में सेट पर आए और रजनीकांत को ये कहते हुए बाहर कर दिया कि वो इतना बड़ा नाम भी नहीं बने हैं जो इतने नखरे दिखाए.

खरीदी महंगी कार

उस सेट से निकलते हुए रजनीकांत ने ये तय कर लिया था कि वो अपनी मेहनत से महंगी कार खरीदेंगे. करीब दो साल में वो इस लायक हुए. तब उन्होंने इटालियन मेड फीएट कार खरीदी जिसकी कीमत 4.25 लाख रु. थी. इस कार के लिए रजनीकांत ने विदेशी ड्राइवर भी रखा. तब वो उसी स्टूडियो में अपने गुरु के बालचंदर से मिलने पहुंचे. और कार भी उसी जगह पार्क करवाई जहां वो प्रोड्यूसर कार पार्क किया करता था.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.