Happy Birthday Shah Rukh Khan : एक्टिंग ही नहीं स्टाइल के भी किंग हैं शाहरुख खान, ये 5 डेनिम लुक बनाते हैं उन्हें फैशन का बादशाह

0 12

Shahrukh Khan birthday : किंग खान, बादशाह, रोमांस किंग जैसे नामों से फैंस के बीच मशहूर शाहरुख खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग खान लगभग 3 दशक से फिल इंडस्ट्री पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों पर राज कर रहे हैं. शाहरुख खान ने कई मौकों पर अपनी ड्रेसिंग सेंस से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने यह साबित किया है वो सिर्फ अदाकारी के ही नहीं बल्कि फैशन के भी बादशाह हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अब तक की 5 डेनिम स्टाइल के बारे में बात करेंगे, जिसने प्रशंसकों को दिवाना बना दिया…

शाहरुख की डेनिम स्टाइल

7tln9n08

डिस्ट्रेस्ड पैचवर्क डेनिम और बेसिक ब्लैक टी-शर्ट पहने इस लुक में शाहरुख कूल लग रहे हैं. इसके साथ उन्होंने आंखों पर सनग्लास कैरी किया है, जो उनके पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा है. 

ब्लैक कार्गो पैंट के साथ व्हाइट टीशर्ट और उसके साथ डेनिम जैकेट वाला रोमांस किंग का यह लुक भी फैंस को खूब पसंद आया. इस लुक को भी बादशाह ने काले गॉगल्स के साथ पेअर किया है. यह उनको यंग लुक दे रहा है. 

इस लुक में प्लेन व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम के साथ क्लासिक ब्लू डेनिम जैकेट पहनी है. उनके ट्रेंडी सनग्लास ने उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया.

शाहरुख की जैकेट करण जौहर द्वारा गिफ्ट की गई है. उन्होंने इसे ग्रे कलर की कार्गो पैंट के साथ पहना है. अभिनेता इस लुक में एकदम अलग दिख रहे हैं. 

 शाहरुख खान के इंस्टापर शेयर यह डेनिम लुक भी उनके फैंस को खूब भाया था. इसमें उन्होंने एक साधारण सफेद टी-शर्ट और कार्गो पैंट के साथ एक गहरे नीले रंग की डेनिम जैकेट पहनी थी.

आपको बता दें कि शाहरुख की एक्टिंग की तरह उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी दमदार है, जो उनके फैंस को अपना मुरीद बना देती है. 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.