लटकते पेट को करना है अंदर, तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये फल, कुछ ही दिनों में फैट से स्लिम नजर आने लगेंगे

0 3

3 Fruits For Weight Loss Fast: आज के समय में छोटे से लेकर बड़े तक में मोटापे की समस्या देखने को मिल रही है. हममें से ज्यादातर लोग पेट की बढ़ी हुई चर्बी को कम करने के लिए क्या कुछ नहीं करते, घंटों जिम में पसीना बहाने से लेकर एक्सरसाइज और डाइटिंग तक. लेकिन इसके बावजूद भी हमें वो परिणाम नहीं मिलता जो हम चाहते हैं. अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और हेल्दी तरीके से वजन को कम करना चाहते हैं, तो आप इन फ्रूट्स का सेवन कर सकते है. फलों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप कोई भी फल का सेवन कर लें. क्योंकि कुछ फल ऐसे भी हैं जिनके सेवन से वजन घटने की जगह बढ़ सकता है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं उन फलों के बारे में जो वजन को घटाने में मददगार हैं.

वजन को घटाने के लिए क्या खाएं- (Vajan Ghatane Ke Liye Kya Khaye)

1. सेब-

सेब में कैलोरी की मात्रा कम और मिनरल्स, प्रोटीन, एंटी-ऑक्सिडेंट्स और फाइबर भरपूर होता है, जो वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो सेब को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये सब्जी, जानें क्या हैं नुकसान?

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

2. नारियल पानी-

रोजाना नारियल पानी के सेवन से वजन को घटाने में मदद मिल सकती है. नारियल में मौजूद सैचुरेटेड फैट हेल्दी होता है और आपकी बॉडी में फैट के रूप में स्टोर नहीं होता.

3. पपीता-

पपीते में फाइबर, विटामिन सी और विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर और वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. वजन को कम करने के लिए आप पपीते को सलाद में शामिल कर सकते हैं.  

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.