“हाथ में लाइटर था…”: दमकल अधिकारियों की मुस्तैदी से बची महिला और उसकी बेटी की जान

0 9

“हाथ में लाइटर था…”: दमकल अधिकारियों की मुस्तैदी से बची महिला और उसकी बेटी की जान

दमकल की टीम ने मां-बेटी को बचाया.

नई दिल्ली:

बेंगलुरु के पॉश व्हाइटफील्ड इलाके में इमरजेंसी सेवा अधिकारियों की मुस्तैदी से एक महिला और उसकी बेटी की जान (Bengaluru Gas Leak) बच गई. अपार्टमेंट में गैस रिसाव की शिकायत पर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. दरअसल महिला ने खाना पकाने के लिए सिलेंडर चालू किया था तो इसी दौरान गैस की गंध अपार्टमेंट में फैल गई, जिससे पड़ोसी सतर्क हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, महिला अपने बच्चे संग आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. दमकल विभाग की टीम ने जब उनके दरवाजे को खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था.

यह भी पढ़ें

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.