WELCOME 2024: नए साल का देश और दुनिया में जोरदार स्वागत, जश्न में डूबे लोग

0 11

WELCOME 2024: नए साल का देश और दुनिया में जोरदार स्वागत, जश्न में डूबे लोग

नई दिल्ली :

नववर्ष 2024 (New Year 2024) का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ किया गया. इस मौके पर देश और दुनिया में जश्न का माहौल है. देश में जैसे ही रात के 12 बजे लोगों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी और जमकर सेलिब्रेशन देखने को मिला. देश के हर हिस्से में लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया. बहुत से लोगों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटन स्थलों का रुख किया तो कई लोगों ने नए साल के जश्न को अपने शहर में रहकर ही सेलिब्रेट किया. कई शहरों में नए साल का जश्न आतिशबाजी कर मनाया गया तो कई जगहों पर लोग नववर्ष के मौके पर मंदिरों में भी पहुंचे. 

यह भी पढ़ें

कर्नाटक के बेंगलुरु में लोग सड़क पर ही डांस करते नजर आए. यहां की एमजी रोड पर लोगों ने जमकर नए साल का स्वागत किया. 

वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर में नए साल का स्वागत आतिशबाजी से किया गया. यहां पर जमकर आतिशबाजी ने हर किसी का मन मोह लिया. 

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अलग-अलग जगहों पर एकत्रित हुए. लखनऊ के हजरतगंज में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. यहां पर लोग नए साल के स्वागत में जमकर डांस करते नजर आए. 

वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी लोगों ने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया. 

तेज संगीत और डांस के साथ नए साल का स्वागत करने वालों से अलग बहुत से लोग थे ऐसे भी थे, जिन्होंने नए साल का स्वागत मंदिरों में आरती के साथ किया. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में नववर्ष की आरती में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. 

नववर्ष के मौके पर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई. दिल्ली में लोगों के नववर्ष मनाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.