2023 में पंजाब में 100 से अधिक ड्रोन गिराए गए, गोला-बारूद, ड्रग्स बरामद किए
खास बातें
- 107 ड्रोनों को मार गिराया
- पाकिस्तान के तीन घुसपैठियों को भी मार गिराया
- ड्रोन के माध्यम से भेजते हैं अवैध हथियार
नई दिल्ली:
पंजाब सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 2023 में सीमा पार से उड़ रहे 100 से अधिक ड्रोनों को मार गिराने और तस्करों समेत 37 विदेशी नागरिकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
यह भी पढ़ें
107 ड्रोनों को मार गिराया
सुरक्षा बलों की ओर से जारी एक विस्तृत बयान में बताया गया कि इस साल बीएसएफ ने 107 ड्रोनों का सफलतापूर्वक पता लगाया और उन्हें मार गिराया और 442.395 किलोग्राम हेरोइन, 23 हथियार और 505 राउंड गोला-बारूद जब्त किया.
पाकिस्तान के तीन घुसपैठियों को भी मार गिराया
उन्होंने पाकिस्तान के तीन घुसपैठियों को भी मार गिराया और दो तस्करों सहित 23 पाकिस्तानी नागरिकों, 14 बांग्लादेशी नागरिकों और 35 तस्करों समेत 95 भारतीय संदिग्धों को पकड़ा. बयान में कहा गया, “बीएसएफ ने 12 पाक नागरिकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया, जो अनजाने में आईबी पार कर गए थे.”
ड्रोन के माध्यम से भेजते हैं अवैध हथियार
सीमा सुरक्षा बल, पंजाब फ्रंटियर, पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी विविध, कठिन और चुनौतीपूर्ण भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. पिछले पांच वर्षों में, पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से अवैध हथियार और ड्रग्स भेजने से बलों को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ा है.
पिछले महीने, बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने बताया था कि कैसे सुरक्षा बलों ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम और बायोमेट्रिक डिवाइस जैसी आधुनिक तकनीकों को अपनाया है.
ये भी पढ़ें- नए साल का जश्न मनाने बाहर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है एडवाइजरी
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का दो-तीन जनवरी को तमिलनाडु और लक्षद्वीप का दौरा, कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे