मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 28 मंत्री लेंगे शपथ

0 8

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 28 मंत्री लेंगे शपथ

नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा.

भोपाल:

मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. नए मंत्री आज दोपहर 3.30 बजे शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार आज 28 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. जिसमें 18 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्री और 6 राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार शपथ लेंगे. मोहन यादव की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री – राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं. मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या मुख्यमंत्री समेत 35 हो सकती है.

यह भी पढ़ें

आज सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजभवन जाकर मंत्रियों की सूची सौंपी है. मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नया मंत्रिमंडल प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा. मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. नए मंत्रियों के दोपहर साढ़े 3.30 बजे शपथ लेंगे. 

मोहन यादव ने रविवार शाम को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल (सोमवार) अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा.”

यादव ने कहा कि, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद हमारी दोहरे इंजन वाली सरकार उनके और जे पी नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी.”

राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही हैं.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.