लकड़ी की सीढ़ी पर एक-एक कदम रखकर चढ़ा कुत्ता, अफसर ने वीडियो शेयर कर दी जीवन की बड़ी सीख
इंसान हो या जानवर प्रकृति की बनाई हर चीज अपनेआप में बेहद खास होती है. रोजाना सभी हमें जीवन में तमाम चीजें जैसे कुछ अच्छा और कुछ बड़ा सीखते ही रहते हैं. इसके लिए सिर्फ नजर ही नहीं, बल्कि बेहतर नजरिए की भी जरूरत होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे एक अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक डॉगी लकड़ी की सीढ़ी से ऊपर की ओर चढ़ता नजर आ रहा है.
‘जीवन सिर्फ संतुलन का नाम है’ (Dog on wodden ladder viral video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार ने अपने अकाउंट @dc_sanjay_jas से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘#संतुलन : खुद को साध लिया तो ऊपर उठना तय है, वरना नीचे गिरने में वक्त नहीं लगता..जीवन सिर्फ संतुलन का नाम है.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कुत्ता लकड़ी की सीढ़ी से ऊपर की ओर चढ़ता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
#संतुलन : खुद को साध लिया तो ऊपर उठना तय है, वरना नीचे गिरने में वक्त नहीं लगता..!!
Life is all about balance..!#sundayvibespic.twitter.com/ZpVvomZ7IG
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) December 24, 2023
सीढ़ी चढ़ता दिखा कुत्ता (Dog climbing wooden ladder video)
दरअसल, कुत्तों के पैर जिस तरह के होते हैं, उसके लिए लकड़ी की सीढ़ी पर चढ़ना आसान नहीं है, लेकिन बावजूद इसके वो काफी मुश्किलों के बाद भी सीढ़ी चढ़ रहा है. वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि, उसका एक साथी कुत्ता छत पर खड़ा है, जिसके पास वो जाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में कुत्ता एक-एक कदम रखते हुए आगे बढ़ता नजर आ रहा है. ये वीडियो सीख दे रहा है कि, अगर आप चाह लें तो आपको सफलता की सीढ़ी चढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जीवन में संतुलन बेहद जरूरी है सर, हर क्षेत्र में.’