भारी बारिश के चलते तमिलनाडु स्टेशन पर भरा पानी, ट्रैक क्षतिग्रस्त, 500 यात्री फंसे
तमिलनाडु (Tamilnadu Rain) के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश के चलते लगभग 500 यात्री तमिलनाडु रेलवे स्टेशन पर फंस गए. यात्री तूतीकोरिन जिले के श्रीवैकुंटम में फंसे हैं. दरअसल, स्टेशन चारों तरफ से पानी से घिरा दिख रहा है और पटरियां क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनें भी नहीं चल पा रहीं. भारी बारिश में रेलवे ट्रैक की गिट्टियां पानी में बह गईं और सिर्फ आयरन की रॉड के साथ सीमेंट की स्लैब दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें
स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क टूट जाने की वजह से बचाव कार्य रोक दिया गया है. यह ट्रेन तिरुचेंदूर से चेन्नई जा रही थी. दक्षिणी रेलवे ने एक बयान में कहा, “यात्री सुरक्षित हैं. एनडीआरएफ स्टेशन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. हवाई जहाज से भोजन पहुंचाने के प्रयास जारी हैं.”
वैसे कुछ इलाकों में भारी बारिश से राहत है, लेकिन बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की वजह से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 19 दिसंबर का समय मांगा है. चार दक्षिणी जिले, कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी और तिरुनेलवेली हैं, जो बहुत भारी वर्षा से प्रभावित हैं.