Parliament Security Beach LIVE: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, सूत्र बोले – सब कुछ प्‍लानिंग के तहत हुआ, छह लोग हैं शामिल

0 8

Parliament Security Breach News Live:

Parliament Security Breach Live Updates: देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक उस वक्त सामने आई, जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक लोकसभा में कूद गए. संसद भवन पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को संसद से जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा जा सकता है और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कुछ सांसद भी उन्हें पकड़ने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. सुरक्षा की चूक की घटना के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. वहीं संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद दर्शक दीर्घा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि संसद हमले की बरसी के दिन यह सुरक्षा का गंभीर उल्‍लंघन है. बताया जा रहा है कि हमले के लिए पूरी प्‍लानिंग की गई और इस मामले में छह लोग शामिल हैं, जिनमें से पांच लोगों की पहचान हो चुकी है. 

Parliament Security Breach Live Updates in Hindi

यह बेहद दुखद : संसद की सुरक्षा में चूक पर यूपी के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बहुत दुखद है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. 

संसद की सुरक्षा में चूक पर सफाई दे सरकार : वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर कहा कि इस मामले में सरकार को सफाई देनी चाहिए. 

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का केंद्र सरकार पर हमला

संसद की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा सांसद ने आरोपियों को पास दिया था. आरोपी सदन में कूद गए, फिर उन्होंने धुएं वाले बम फेंके. यह घातक बम हो सकता था. उन्‍होंने कहा कि गृह मंत्रालय और गृह मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. उन्‍होंने सरकार पर राजनीतिकरण का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि मैं भाजपा की निंदा करता हूं. 

सब कुछ प्‍लानिंग के तहत किया गया, साजिश में शामिल थे छह लोग : सूत्र

संसद भवन की सुरक्षा में चूक को लेकर सूत्रों ने बताया कि सब कुछ पूरी प्‍लानिंग के साथ किया गया. साजिश में कुल छह लोग शामिल थे. इनमें से दो ने संसद के अंदर और दो ने संसद के बाहर हंगामा किया. इस मामले में दो लोग अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक,  दिल्ली के बाहर से आए सभी 5 लोग गुरुग्राम में एक जगह रुक थे. यह लोग गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर पर रुके थे. पांच लोगों की पहचान हो चुकी है, छठे की पहचान की कोशिश की जा रही है. 

काफी पढ़ी-लिखी है आरोपी नीलम, किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी लिया था भाग

संसद के बाहर से पकड़ी गई एक आरोपी नीलम के छोटे भाई ने कहा है कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है हमें जानकारी थी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में है. साथ ही उन्‍होंने बताया कि वह MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण है. उन्होंने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था. 

संसद में सांसदों के निजी सहायकों, दर्शकों का प्रवेश बंद : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की सुरक्षा में चूक के बाद सांसदों के निजी सहायकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. साथ ही सूत्रों ने बताया कि संसद में दर्शकों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है. 

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित
लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला में सदन की सुरक्षा में चूक के बाद लोकसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया है. 

आज की घटना हम सभी के लिए चिंता का विषय : ओम बिरला

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है. उन्‍होंने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी. 

संसद में सुरक्षा चूक को लेकर बोले एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी

संसद में सुरक्षा चूक को लेकर NDRF कमांडेंट पीके तिवारी ने कहा कि NDRF की टीम मौके पर मौजूद है. हमें सूचना मिली है कि दर्शक दीर्घा में जो लोग बैठे थे वे कूदे और वहां धुएं का गुबार उठा. अभी हम जांच करेंगे और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

संसद के बाहर पकड़े गए आरोपियों का किसी भी संगठन से जुड़े होने से इनकार : दिल्‍ली पुलिस

दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में प्रारंभिक जांच विवरण से जानकारी मिली है कि दो लोगों नीलम और अमोल (परिसर के अंदर संसद भवन के बाहर पकड़े गए) के पास कोई बैग या पहचान पत्र भी नहीं था. पुलिस के मुताबिक, उनका दावा है कि वे खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़े होने से इनकार किया है. पूछताछ के लिए पुलिस बना रही विशेष टीम है. 

एफएसएल की टीम संसद भवन पहुंची

संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद एफएसएल की टीम साक्ष्‍य एकत्रित करने के लिए संसद पहुंची. 

शशि थरूर ने संसद की नई इमारत की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

संसद में सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाए हैं. शशि थरूर ने कहा कि संसद के पुराने भवन की की तुलना में नई इमारत को सुरक्षा मामले को लेकर अच्छी तरह तैयार नहीं किया गया है. 

सुरक्षा चूक की घटना के बाद CRPF के DG संसद पहुंचे

संसद में सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह संसद पहुंचे हैं. 

सुरक्षा में चूक की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों की बैठक बुलाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुरक्षा चूक की घटना के बाद इस विषय पर चर्चा के लिए शाम चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच, बिरला ने बैठक बुलाये जाने के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा, ”मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है. चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है.” 

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मामला बहुत गंभीर है

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में सुरक्षा की चूक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “…मामला बहुत गंभीर है. यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग कैसे अंदर आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई…”

डीसीपी राजीव रंजन संसद मार्ग थाने पहुंचे

चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है : लोकसभा अध्यक्ष
सुरक्षा में बड़ी चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ”शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है…”

कूदने वाले दो लोगों को पकड़ा : कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला
सदन में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने वाले दो लोगों को पकड़ने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “…उसके हाथ में कुछ था जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था. मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंकता रहा…यह सुरक्षा में बड़ी चूक है…”

“सुरक्षा चूक थी, धुआं छोड़ने के उपकरण के साथ वे घुसे कैसे…?” : TMC MP सुदीप बंदोपाध्याय

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है, “यह भयानक अनुभव था… कोई भी अनुमान नहीं लगा सका कि उनका लक्ष्य क्या था और वे ऐसा क्यों कर रहे थे… हम सभी तुरंत सदन से बाहर चले गए, लेकिन यह एक सुरक्षा चूक थी… वे धुआं छोड़ने वाले उपकरणों के साथ कैसे प्रवेश कर सकते थे…?”

एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था

सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सदन में दो लोग कूदे. समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई.

किसी को चोट नहीं आई है : शिवसेना (UBT) MP अरविंद सावंत

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “किसी को चोट नहीं आई है… जब वे कूदे, पीछे की मेज़ें खाली थीं, सो, वो पकड़े गए… सदन में उस वक्त दो मंत्री मौजूद थे…”

शर्तिया खामी रही, कार्रवाई होगी : BJP सांसद राजेंद्र अग्रवाल

घटना के समय सदन की अध्यक्षता कर रहे BJP सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है, “शर्तिया कोई खामी है… जब पहला शख्स नीचे दिखा, तो लगा कि शायद गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा शख्स भी नीचे आने लगा, तो हम सतर्क हो गए…” उस दूसरे शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद धुआं निकला… इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी… स्पीकर और ज़िम्मेदार लोग इस पर फ़ैसला लेंगे… घटना हुई, तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंच गए थे…”

आंसू गैस छोड़ रहे थे लोकसभा में कूदे युवक : अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि दोनों युवकों के पास आंसूगैस के गोले थे. शून्यकाल के दौरान उनमें से एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा गया था, जबकि दूसरा युवक पब्लिक गैलरी से लटका देखा गया, और वह आंसूगैस का छिड़काव कर रहा था.

लोकसभा में कूदे दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया

संसद भवन में जारी सत्र में शून्यकाल के दौरान दो शख्स दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे, जिन्हें अब हिरासत में ले लिया गया है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.