ये है दुनिया की सबसे लंबी फिल्म, इसके सामने बड़ी से बड़ी वेब सीरीज है फेल, देखने में लगेगा 3 दिन और 15 घंटे का समय

0 8

बॉलीवुड में अधिकतर फिल्में तीन घंटे से भी कम समय की होती हैं. कुछ ही फिल्में हैं जिनका रन टाइम तीन घंटे से ऊपर है. फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का रन टाइम पांच घंटे से अधिक था, इसलिए इसे दो भागों में रिलीज किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी भी फिल्म बनी जिसका रन टाइन तीन दिन से भी अधिक का है. इस फिल्म ने दुनिया की सबसे लंबी फिल्म के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है. फिल्म का नाम है, ‘द क्योर फॉर इंसोमनिया’. हॉलीवुड में बनी ये फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी.

87 घंटे की है ये फिल्म

The Cure for Insomnia का निर्देशन जॉन हेनरी टिमिस IV ने किया था. विश्व रिकॉर्ड बना चुकी इस फिल्म का रन टाइम 5,220 मिनट यानी कि 87 घंटे का है. आसान भाषा में ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म को पूरा देखने में तीन दिन और 15 घंटे लग जाते हैं.

खो चुकी हैं फिल्म की कॉपियां

इस फिल्म में कोई कहानी नहीं है, बस आर्टिस्ट एलडी ग्रोबन अपनी 4,080 पेज की कविताएं पढ़ते नजर आते हैं. फिल्म कहीं-कहीं कुछ वीडियोज चलते हैं और म्यूजिक सुनने को मिलता है. ‘द क्योर फॉर इंसोमनिया’ का पहला शो शिकागो के स्कूल ऑफ द आर्ट इंस्टीट्यूट 31 जनवरी 1987 को हुआ था. फिल्म को बिना किसी ब्रेक के चलाया गया था. खबरों के मुताबिक ‘द क्योर फॉर इंसोमनिया’ किसी डीवीडी या होम वीडियो फॉर्मेट में रिलीज नहीं की गई. बताया जाता है कि रिकॉर्ड कायम करने वाली इस फिल्म की ज्यादातर कॉपियां अब खो चुकी हैं.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.