Election Results 2023 Live Updates: रुझानों में मध्य प्रदेश- राजस्थान में BJP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को मिला बहुमत

0 8

Election Results 2023 Live Updates: रुझानों में मध्य प्रदेश- राजस्थान में BJP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को मिला बहुमत

Assembly Election Results 2023 News Live : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है…

Election Results 2023: चार राज्यों के चुनावी नतीजों (Assembly Elections Results)के रुझानों के मुताबिक- सुबह 9-21 मिनट पर राजस्थान के रुझानों में बीजेपी 104 कांग्रेस+79 सीटों पर आगे चल रही हैं. मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी 119 और कांग्रेस 93 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी 33 और कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस+ 69, बीआरएस-31, बीजेपी+11 और एआईएमआईएम- 3 सीटों पर आगे चल रही है.बता दें कि मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200 में 199, छत्तीसगढ़ की 90 और तेलंगाना की 119 सीटों पर फैसला आ रहा है. मिज़ोरम की गिनती सोमवार पर टाल दी गई है. राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है.

एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्‍स के रुझानों में राजस्थान में बीजेपी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत होने की संभावना जताई गई थी. मध्य प्रदेश में आधे एक्जिट पोल बीजेपी को आगे बता रहे थे तो आधे कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर की बात कह रहे थे. वहीं तेलंगाना में बड़े उलटफेर की बात कही गई थी. हालांकि कुछ घंटों में साफ होगा की सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा, हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ओर से जीत के दावे किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में अब करीब छह महीने का ही वक्‍त बचा है, ऐसे में इन विधानसभा चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. कुछ घंटों के बाद ही तय हो जाएगा कि इन राज्‍यों में किसकी सरकार बनने जा रही है. 

LIVE Election Results 2023 Rajasthan, Madhya Pradesh, Telangana, Chhattisgarh In Hindi:

MP Election Results: मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को बहुमत

मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को 122 सीटों के साथ बहुमत मिल चुका है और कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही हैं. 

राजस्थान में टोंक सीट से सचिन पायलट चल रहे हैं पीछे

राजस्थान में वोटों की गिनती जारी है. टोंक सीट से सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं.  गौरव वल्लभ उदयपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. अशोक गहलोत सरदारपुरा औ वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से आगे चल रही हैं. 

MP Election Results: शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे और कमलनाथ छिंदवाड़ा से आगे, वहीं नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे

मध्य प्रदेश के बुधनी से शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ छिंदवाड़ा से, जयवर्धन सिंह राघोगढ़, प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंहपुर और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 से आगे और नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे चल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आकंड़ा

छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है.

Rajasthan Election Results 2023: रुझानों में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे अपनी-अपनी सीटों से चल रहे हैं आगे

राजस्थान से दीया कुमारी  विद्याधर नगर से आगे चल रही हैं. अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं. सचिन पायलट टोंक सीट से आगे चल रहे हैं. वसुंधरा राजे झालरापाटन से आगे चल रही हैं. बाबा बालकनाथ तिजारा सीट से आगे चल रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौर झोटवाड़ा सीट से आगे चल रहे हैं. शांति धारीवाल कोटा उत्तर से आगे चल रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से आगे चल रहे हैं. 

Chhattisgarh Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस 30 और बीजेपी 23 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 23 और बीएसपी+ 0 सीटों पर आगे चल रही हैं.

Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस+ 42 सीटों पर तो बीजेपी 35 सीटों पर आगे
राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस+ 42, बीजेपी 35, अन्य-2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. प्रदेश में राज बदलेगा या रिवाज ये थोड़ी देर में साफ हो जाएगा. 

Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश में रुझानों में बीजेपी चल रही है आगे

मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस+ 19, बीजेपी- 29, बीएसपी-3 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि एक्जिट पोल की बात करें तो आधे एक्जिट पोल ने बीजेपी और आधे ने मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई थी. 

Telangana Election Results 2023: तेलंगाना भी कांग्रेस+7 और बीजेपी+ 6 सीटों पर आगे
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 7, बीजेपी+6 और बीआरएस 6 सीटों पर आगे चल रही है. एआईएमआईएम-1 सीट पर आगे चल रही है. 

MP Election Results: मध्य प्रदेश के ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस 11-11 सीटों पर आगे

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी 11 सीटों पर और कांग्रेस भी 11 सीटों पर आगे चल रही है. 

Rajasthan Election Results: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में करीबी टक्कर

राजस्थान के रुझानों में बीजेपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. कुछ देर में स्थिति साफ होगी.

Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिख रही है. फिलहाल कांग्रेस 5 सीटों पर और बीजेपी 4 पर आगे चल रही है.

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में पहला रुझान कांग्रेस के खाते में

Madhya Pradesh Election Results 2023: पहले 2 रुझान बीजेपी के खाते में

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले 2 रुझान बीजेपी के खाते में गए हैं. कुछ ही घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है.

Rajasthan Election Results 2023: पहला रुझान राजस्थान में बीजेपी के खाते में

 पहला रुझान राजस्थान से बीजेपी के खाते में गया है. धीरे-धीरे स्थिति साफ होगी कि कौन सी पार्टी राजस्थान में बाजी मारेगी.

Election Result: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- मध्य प्रदेश में आ रही है कांग्रेस

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया x पर लिखा- आज बनाएंगे नया मध्य प्रदेश. एक नया विश्वास कांग्रेस के साथ. आ रही है कांग्रेस

Election Result: राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ यानी चार राज्यों में मतगणना शुरू हो चुकी है. 

Madhya Pradesh Election Results 2023: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवारों की दी शुभकामनाएं

 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं. मतगणना एजेंट को दिग्विजय सिंह ने अलर्ट रहने के लिए कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं से प्रार्थना है सचेत रह कर निष्पक्ष मतगणना करवाएं.

Madhya Pradesh Election Results: ग्वालियर में एंट्री गेट पर प्रत्याशियों के एजेंटों की भारी भीड़

MP के ग्वालियर में एंट्री गेट पर प्रत्याशियों के एजेंटों की भारी भीड़ है. कड़ी चैकिंग के बाद काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया. कुछ ही देर में वोटों की गिनती होगी शुरू.

Election Results 2023: दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल, बज रहे ढोल-ताशे

दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में मतगणना को लेकर भारी उत्साह है. हवन-पूजन हो रहा है, ढोल-ताशे बज रहे हैं, नृत्य-संगीत का नज़ारा भी दिखाई दे रहा है. जश्न और जीत की उम्मीद में कार्यकर्ता उत्साह से भरे नज़र आ रहे हैं…

Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में बीजेपी दफ्तरों को सजाया गया

राजस्थान में रुझान आने से पहले ही बीजेपी दफ्तरों के बाहर तैयारियां शुरू हो गई है. दफ्तरों को सजाया गया है. कार्यकर्ताओं के लिए परिणाम देखने की व्यवस्था की जा रही है. झंडों-बैनरों से ऑफिस को पाट दिया गया है. राजस्थान के रिवाज और एग्जिट पोल में बढ़त से भाजपा खेमा उत्साह में है और उसी उत्साह की झलक कार्यालयों पर दिख रही है. 

Rajasthan Election Results: अजमेर की 8 विधानसभा सीटों पर भी सबकी नजरें

अजमेर की 8 विधानसभा सीटों पर भी मतगणना होने जा रही है. सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी. देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और कांग्रेस में से कौन यहां बाजी मारता है.

Rajasthan Election Results 2023: टोंक में मतगणना से पहले ही शुरू हुई बरसात

राजस्थान के टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना से पहले बरसात शुरू हो गई है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सचिन पायलट के भाग्य का आज फैसला होने जा रहा है.

Madhya Pradesh Election Results : बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा बोले- चौतरफा कमल खिलेंगे

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ के रायपुर के मतगणना केंद्र का वीडियो, कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

Madhya Pradesh Election Results: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी बोले- कुशासन को अंत होने वाला

Chhattisgarh Election Results: बीजेपी नेता अरुण साव बोले- कांग्रेस पार्टी डरी हुई है

Madhya Pradesh Election Results: बीजेपी नेता अरविंद सिंह भदोरिया बोले- फिर बीजेपी की सरकार बनेगी

Rajasthan Election Results: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बोले- कांग्रेस की गांरटी को वोट मिला

Telangana Election Results : मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

Election Results 2023 Live: वोटों की गिनती सुबह 8 बजे होगी शुरू
राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी.

Election Results 2023 Live: राजस्‍थान में भाजपा-कांग्रेस के बीच मुख्‍य मुकाबला, 1800 से अधिक उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का होगा फैसला

राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर हुए मतदान में वोटों की गिनती रविवार को की जाएगी. इन सीट पर 1800 से अधिक उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है। बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से इस राज्य में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदल जाती है… एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा. 

Election Results 2023 Live: मध्‍य प्रदेश में 52 जिला मुख्‍यालयों पर शुरू होगी मतगणना

मध्‍य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

Assembly Election Results 2023 News Live: मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव मतगणना को लेकर निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. 

Election Results 2023 : चार राज्‍यों में सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी.  राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.